Thursday, Sep 28, 2023
-->
delhi-cm-kejriwal-claims-second-term-peak-of-corona-ends-in-delhi-kmbsnt

कोरोना संकट पर केजरीवाल का दावा- दिल्ली में खत्म हो रहा दूसरे चरण का पीक

  • Updated on 9/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि राजधानी में अब कोरोना का दूसरे चरण का पीक खत्म होने की कगार पर है। सीएम केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में कोरोना का दूसरा पीक 15 अगस्त को शुरू हुआ और 16 सितंबर से खत्म होने की कगार पर है। उनके अनुसार दिल्ली में अब नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा घट रहा है। 

दरअसल दिल्ली में अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना के केस बढ़ने लगे थे। प्रतिदिन हजार मामलों से शुरू होकर हर सितंबर 4 हजार मामले प्रतिदिन तक ये आंकड़ा पहुंचा। हालांकि इस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा टेस्टिंग को लगभग 3-4 गुना बढ़ा दिया गया। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के कारण दिल्ली में संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। 

दिल्ली में कोरोना विस्फोट! एक दिन में 3714 नए मामले, 2000 के करीब हुए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 2.56 लाख पार
दिल्ली में बुधवार को 24 घंटों में कोरोना के 3714 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 36 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 56 हजार 789 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 30,836 है। वहीं 2,20,866 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,087 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया की बिगड़ी तबीयत, LNJP अस्पताल में हुए भर्ती

दिल्ली में अब तक 26,97,333 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,359 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 49,221 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 26,97,333 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 1,41,964 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1987 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 163 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1557 कॉल आई।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.