नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोडफ़ोड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आठ लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है तथा यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
AAP विधायक ने CM केजरीवाल के आवास पर हमले की जांच को लेकर कोर्ट का किया रुख
खास बात यह है कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजपा युवाओं ने केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जबकि सीसीटीवी फुटैज में तेजस्वी सूर्या और अन्य लोगों को साफ तौर पर पहचाना जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि आखिर कैसे भारी सुरक्षा को तोड़ते हुए भाजपा के कार्यकर्ता केजरीवाल के घर तक पहुंच गए। आखिर पुलिस घर के बाहर कहां गायब हो गई थी।
फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के घर पर ED का छापा
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के संबंध में दिए गए केजरीवाल के बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री के आवास पर कथित तौर पर तोडफ़ोड़ की थी।
राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
पुलिस ने बुधवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कल्सी ने कहा, ‘‘ भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालना), 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन), 353 (सरकारी कर्मचारी को हमला या आपराधिक बल के जरिए कर्तव्य निर्वहन से रोकना) और सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम की धारा तीन के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।’’
आम्रपाली की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बैंक देंगे 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब चुनाव में हार से हताश भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल को ‘‘मारना’’ चाहती है। सिसोदिया ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा ‘‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’’ के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल के आवास पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिये लगाए गए अवरोधकों को क्षतिग्रस्त किया।
नगर निगमों का एकीकरण दिल्ली पर फिर से नियंत्रण पाने की केंद्र की कोशिश : मनीष तिवारी
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...