Saturday, Jun 10, 2023
-->
delhi-colleges-to-be-opened-in-the-name-of-savarkar-and-centers-in-the-name-of-atal-jaitley-alb

दिल्ली: सावरकर के नाम पर खोले जाएंगे कॉलेज तो अटल-जेटली के नाम पर सेंटर

  • Updated on 8/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में नए कॉलेज खोलने को लेकर नया विवाद होना तय है। दरअसल दिल्ली विश्वविधालय एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिये गए। जिसमें विनायक दामोदर सावरकर समेत बीजेपी नेताओं के नाम पर सेंटर खोले जाने पर मंजूरी दी गई है।

हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने एक दुकानदार पर की फायरिंग, गिरफ्तार

बता दें कि इस बाबत दिल्ली विश्वविधालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर पी सी जोशी ने स्वीकार किया इन नामों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि समाज को दिये गए योगदान को आधार बनाकर ही फैसले लिये गए है। जिसमें तय प्रक्रिया का पालन भी किया गया है।

क्या ऐसे होगा तीसरी लहर में बच्चों का इलाज ? मॉकड्रिल में ही बच्चों को नहीं मिली दवा 

मालूम हो कि राजधानी में दो नए खोले जाएंगे। जिसमें एक दक्षिण दिल्ली के भाटी गांव में होंगे। जबकि दूसरा  नजफगढ़ के पास रौशनपुरा में होगा। वहीं चार सुविधा केंद्र भी खोले जाएंगे। हालांकि सरदार बल्लभ पटेल और दिल्ली के पहले सीएम ब्रह्म प्रकाश के नामों पर भी मंजूरी दी गई है।  

comments

.
.
.
.
.