Sunday, Mar 26, 2023
-->
delhi-commission-for-women-wrote-a-letter-to-police-on-installation-of-cctv

दिल्ली महिला आयोग ने सीसीटीवी लगाने पर पुलिस को लिखा पत्र 

  • Updated on 11/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने शहर की पुलिस को नोटिस जारी कर पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्थिति पर जानकारी मांगी है। उच्चतम न्यायालय ने 2020 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि देश के हर पुलिस थाने में रात्रि में काम करने और ऑडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

आयोग ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को नोटिस जारी किया है। कैमरे नहीं होने की स्थिति में आयोग ने उन्हें लगाने की समयसीमा मांगी है। आयोग ने काम नहीं कर रहे सीसीटीवी कैमरों और दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी मरम्मत के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी मांगी है।

डीसीडब्ल्यू ने यह जानकारी भी मांगी है कि कितने समय तक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को संरक्षित रखा जाता है। आयोग ने पुलिस थानों से संबद्ध पुलिस चौकियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने से संबंधित इसी तरह का विवरण मांगा है।

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया था कि सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं, पुलिस थाने के मुख्य द्वार, सभी हवालात, सभी गलियारों, स्वागत क्षेत्र, सभी बरामदे, निरीक्षक के कमरे, उप निरीक्षक के कमरे, हवालात कक्ष के बाहर का क्षेत्र, स्टेशन हॉल, थाना परिसर के सामने, शौचालय के बाहर (अंदर नहीं) ड्यूटी अफसर के कमरे, और थाने के पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 

comments

.
.
.
.
.