Tuesday, Jun 06, 2023
-->
delhi containment zone mayur vihar spread of coronavirus arvind kejriwal pragnt

दिल्ली-NCR के दर्जनों हॉट स्पॉट, बड़े-बड़े अपार्टमेंट हुए सील

  • Updated on 4/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली के 20 हॉट स्पॉट सील कर दिए गए हैं। वहीं मयूर विहार (Mayur Vihar) के वर्धमान अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है, यहां सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। वर्धमान अपार्टमेंट को मिलाकर राजधानी में कुल 20 हॉटस्पॉट हैं जिन्हें सील किया गया है।

इसके अलावा दिल्ली के आई.पी.एक्सटेंशन में मयूर ध्वज अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मयूर ध्वज अपार्टमेंट दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए 20 हॉटस्पॉट में शामिल है।

Coronavirus: कोरोना के मद्देनजर यूपी के बाद अब दिल्ली में 20 इलाके सील, मास्क हुआ अनिवार्य

दिल्ली में 20 इलाके सील
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बुधवार को दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने 20 इलाके सील कर दिए। इनमें दक्षिण दिल्ली के दो इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है। ये दो इलाके संगम विहार और मालवीय नगर में हैं। बता दें कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मॉस्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन इलाकों से अब कोई अपने घर से बाहर अगले आदेश तक नहीं निकल पाएगा। पिछले कुछ दिनों में इन इलाकों में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

Corona Effect: राजधानी में केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहना तो भारी जुर्माना

मास्क से संक्रमण को रोकना आसान
बता दें कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मॉस्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी खुद सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि मॉस्क पहनने से कोरोना संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है। इसके फैलने के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसलिए राजधानी में हर व्यक्ति को घर से निकलने पर फेस मॉस्क लगाना होगा, इसके लिए कपड़े के बने मॉस्क भी लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मास्क पहनकर नहीं निकले तो कार्रवाई होगी।

बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मोदी सरकार की बढ़ी चिंता

अतिरिक्त खर्च मे कटौती का आदेश
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सेलेरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी खर्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने खर्चों में भारी कटौती करनी होगी। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने वेतन को छोड़कर सभी खर्च पर वित्त विभाग से अनुमति लेने की शर्त लगाकर कड़े वित्तीय अनुशासन को लागू किया है। ताकि विभागों द्वारा कोई अन्य खर्च नहीं किया जा सके।

दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली: एंबुलेंस का अता-पता नहीं, अनजान ने पहुंचाया अस्पताल

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 669
गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को 93 नए मामले आए और सभी मरकज से जुड़े हैं। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 669 हो गई है। इसमें 426 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग है। वहीं, विदेश से लौटने और उनसे संक्रमित होने वाली की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है। अब तक 20 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में 1052 मरीज भर्ती है। इसमें 558 कोरोना पॉजिटिव है। वहीं, 28 मरीज आईसीयू और 6 वेंटिलेटर पर है। 15 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है।

कोरोना से जंग: सांसदों के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल- मिले अच्छे सुझाव

इन इलाकों को किया गया सील

  • मालवीय नगर गांधी पार्क 
  • संगम विहार, एल-1 की गली नंबर-6
  • शाहजहांबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1, द्वारका
  • दिनपुर गांव
  • मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
  • निजामुद्दीन वेस्ट एरिया (G और D ब्लॉक)
  • जहांगीरपुरी का B ब्लॉक
  • मकान संख्या 141 से मकान संख्या 180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी दिल्ली
  • मंसारा अपार्टमेंट
  • खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिसमें मकान संख्या 5/387 शामिल है
  • गली नंबर-9, पांडव नगर
  • वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन
  • मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पड़पड़गंज
  • किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर- 4 में मकान संख्या- जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान संख्या- जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर)
  • किशनकुंज एक्सटेंशन एरिया में गली नंबर 4 में मकान संख्या- जे-3/101 से मकान संख्या जे - 3/107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
  • गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए- 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
  •  जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन
  •  जी, एच और जे ब्लॉक्स, ओल्ड सीमापुरी
  • दिलशाद गार्डेन, ए-70 से एफ-19 तक का इलाका
  • प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.