Tuesday, May 30, 2023
-->
delhi corona cases total 3738 61 people lost their lives arvind kejriwal aap double ration rkdsnt

दिल्ली में कोरोना वायरस से 61 लोगों ने गंवाई जान, कुल मामले हुए 3738

  • Updated on 5/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 3738 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 61 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में अबतक 50,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट हुए हैं और इस दौरान जबकि करीब 1167 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो मौत हुई हैं, जबकि 223 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, 73 लोग ठीक भी हुए हैं।

लॉकडाउन में देश रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में, यहां जानिए कौन से इलाके में हैं आप

इससे पहले दिल्ली में केजरीवाल सरकार सरकार ने कोरोना संकट में अब दोगुना राशन देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि राशन के साथ लोगों को रोजमर्रा के जरूरी सामान भी मिलेंगे। इसमें तेल, नमक, चीनी, मिर्च, नहाने के साबुन भी मुफ्त में दिया जाएगा। 

मोदी सरकार ने 6 और एयरपोर्ट के रख-रखाव के लिए शुरू की टेंडर प्रक्रिया

लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में MLC चुनाव का ऐलान, उद्धव के लिए दोहरी चुनौती

इस बात का जिक्र दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में किया है। वह लिखत हैं, 'दिल्ली में हम इस महीने दोगुना राशन तो दे ही रहे हैं लेकिन उस राशन के साथ रोजमर्रा के जीवन के लिए जरूरी सामान का एक किट भी दे रहे हैं। लोगों की कमाई पूरी तरह बंद है तो उनके लिए तेल, नमक, चीनी, मिर्च, नहाने के साबुन भी हम मुफ्त दे रहे हैं।'

कोरोना का कहर : मोदी सरकार ने फिर बढ़ाया लॉकडाउन, लेकिन मिलेगी छूट

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन भी होंगी इस्तेमाल, मोदी सरकार ने दी इजाजत

इसके साथ केजरीवाल ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने को लेकर दूसरे ट्वीट में जानकारी दी है। वह लिखते हैं, 'सभी राज्यों से हमारी बातचीत चल रही है। जो लोग दिल्ली में फँसे हुए हैं और अपने राज्यों में लौटना चाहते हैं उनके लिए प्लान बना रहे हैं। जब तक प्लान बन नहीं जाता सभी को लॉकडाउन का पालन करना है।'

पालघर लिंचिंग मामले में SC का CID जांच पर रोक से इनकार, मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट

इसके साथ ही वह ऑपरेशन शील्ड की सफलता का उल्लेख करते हुए लिखते हैं, 'ऑपरेशन शील्ड के तहत चार हफ्तों बाद सील किए गए ईस्ट दिल्ली के मयूरधवाज अपार्टमेंट को डी-कंटेन्ड कर दिया गया है। मुबारक हो हेल्थ टीम और सभी निवासी।'

कोरोना संकट में मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप में भी पड़े सैलरी के लाले

बता दें कि दिल्ली में अब तक 3,515 कोरोना मामले आ चुके हैं। इसमें से 1,094 ठीक हो चुके हैं, वहीं 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली सरकार अपनी ओर से कोरोना रोकने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में मजदूरों और गरीबों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.