Saturday, Mar 25, 2023
-->
Delhi Corona Third Wave Satyendar jain KMBSNT

जानें कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बारे में क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

  • Updated on 12/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण (Corona Infection Rate) दर अब 2 फीसदी से नीचे आ गई है, ऐसे में दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि मई के महीने के बाद पहली बार संक्रमण दर 2% से नीचे रही है। मैं अब भी लोगों से मास्क पहनने की अपील करूंगा। मैं यह नहीं कह सकता कि COVID19 की तीसरी लहर खत्म हो गई है, लेकिन इसका प्रकोप अब कम होता दिख रहा है। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले के साथ मौतों के आंकड़े में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर 1.90 फीसद रह गई है। इसके चलते एक दिन में रिकॉर्ड 85105 कोविड-19 जांच होने के बावजूद कोरोना के 1617 ही नए मामले आए हैं।

पिछले 13 दिनों से लगातार संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे बनी हुई है। इस वजह से कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.97 फीसद पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 14480 रह गई है जो कुल मामलों का सिर्फ 2.37 फीसद है। जो सितंबर के बाद से सबसे कम है। वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 42056 आरटीपीसीआर टेस्ट भी हुए हैं। 

आने वाली महामारी को रोकने के लिए चमगादड़ से सुराग तलाशने में जुटे वैज्ञानिक, पढ़े रिपोर्ट

दिसंबर में मौत के मामलों में भी कमी
आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर के बाद मौत के मामले बढ़ते चले गए थे। 18 नवंबर को सबसे अधिक 131 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन पिछले माह की तुलना में दिसंबर में मौत के मामलों में भी कमी आई है। मंगलवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 2343 और मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है।

Corona के बाद अब म्यूकोर्मोसिस से फंगल इंफेक्शन का खतरा, कर रहा आंखों पर अटैक

पिछले 10 दिन के आंकड़े के अनुसार मृत्युदर 2.59 प्रतिशत
27 नवंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 38,181 थी। पिछले 10 दिन के आंकड़े के अनुसार मृत्युदर 2.59 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 610447 लोग संक्रमित हुए और इनमें से 585852 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।दिल्ली में अब 8516 मरीज ही होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में रिकॉर्ड 42056 लोगों की आरटीपीसीआर और 43049 लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट से जांच की गई है। अब तक दिल्ली में 7371952 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.