Friday, Mar 31, 2023
-->
delhi corona vaccination private hospitals left behind govt hospitals kmbsnt

दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन में प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने सरकारी अस्पतालों को छोड़ा पीछे

  • Updated on 1/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) की दौड़ में प्राइवेट अस्पतालों ने सरकारी अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है। प्राइवेट अस्पतालों अधिकतर 100 प्रतिशत टीकाकरण हो  रहा है, जबकी सरकारी अस्पताल अभी लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। ये हाल तब है जब सरकारी अस्पतालों के प्रमुख डॉक्टरों जैसे एम्स के डॉ रणदीप गुलेरिया और सफदरजंग के डॉ आर्या ने पहले दिन ही कोरोना का टीका लगा लिया था। 

पहले दिन से ही सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के 100 फीसदी परिणाम सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों से लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान देने को मना किया जा रहा है। वैक्सीन आने से पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में वैक्सीन आने के 4-5 दिन बाद ही अधिक से अधिक लोगों को टीक लगा दिया जाएगा। लेकिन इस समय के हालात देखें तो केवल तीन से 4 फीसदी लोगों को टीका लग सका है। 

कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग फैला रहे अफवाह, सरकार ने चेताया, होगी सख्त कार्रवाई

4936 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका
दिल्ली के 81 टीकाकरण केंद्रों पर 10125 लोगों की सूची में से 4936 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। तीन दिनों में 12853 हेल्थ कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया है। ऐसे में रोजाना औसतन 48.7% लोगों ने ही अब तक टीका लगवाया है। हालांकि कई अस्पतालों में तीसरे दिन भी 100 लोगों की सूची में से 30 से 40 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई।

सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ यहां
इसमें 16 में साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। हालांकि सभी मामूली साइड इफेक्ट के मामले थे। बता दें कि अब तक 94 स्वास्थ्य कर्मियों में साइड इफेक्ट के मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें ज्यादातर हल्के साइड इफेक्ट के मामले थे।सबसे ज्यादा नॉर्थवेस्ट जिला के 11 केंद्रों में 899 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। 

सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ यहां
जबकि सबसे कम नॉर्थ ईस्ट जिला के दो केंद्रों में 77 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। दिल्ली सरकार के राजीवगांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 9 और लोकनायक अस्पताल में 35 कर्मियों को टीका लगाया गया है। जबकि 100 हेल्थ वर्कर की सूची तैयार की गई थी। ज्यादातर केंद्रों में से 50% से भी कम लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

दिल्ली दंगे: कोर्ट का पुलिस को आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश

वैक्सीन को लेकर लोगों में डर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई सारे लोगों को अभी भी वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है। पंजीकरण कराने के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं अस्पतालों में सुबह 9:00 बजे वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली गई थी। बाहर वेरिफिकेशन के लिए काउंटर बनाया गया था। वैक्सीनेशन ऑफिसर अंदर जाने के लिए आने वाले लोगों की जानकारी को वेरीफाई कर रहा था। इसमें उनका मोबाइल नंबर, आईडी का मिलान करने के बाद ही उन्हें भेजा जा रहा था।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.