नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक ओर जहां कोरोना (Coronaviurs) मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से के आए नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में 6,725 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में अब तक 4 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में पहली बार एक दिन में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवार को 48 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।
6,725 new #COVID cases, 3,610 recoveries, and 48 deaths recorded in Delhi today. Total cases now at 4,03,096 including 3,60,069 recoveries, 36,375 active case and 6,652 deaths: Delhi Govt pic.twitter.com/qgyj7C3pi1 — ANI (@ANI) November 3, 2020
6,725 new #COVID cases, 3,610 recoveries, and 48 deaths recorded in Delhi today. Total cases now at 4,03,096 including 3,60,069 recoveries, 36,375 active case and 6,652 deaths: Delhi Govt pic.twitter.com/qgyj7C3pi1
एक दिन में ठीक हुए 3610 मरीज आकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 59,440 सैंपल की जांच हुई जिसमें 11.29 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह से संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, इसमें राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 3610 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,096 पहुंच चुकी है जिनमें से 3,600,69 मरीज ठीक चुके हैं जबकि 6652 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच बता दें कि दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस संक्रमण दर बढ़कर 8.36 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अभी 36,375 सक्रिय मरीज हो गए हैं, जिनमें से 21,521 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 6798 मरीज अस्पतालों में हैं। दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच हो चुकी है।
प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,53,764 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.65 फीसदी दर्ज की गई है।
देश में अब तक 83,12,947 लोग संक्रमित देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 83,12,947 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,23,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 76,54,757 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 5,33,027 है
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें....
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...