Thursday, Sep 21, 2023
-->
delhi coronavirus case broken all records of coronain delhi 6725 new cases prshnt

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड्स, पहली बार एक दिन में 6725 नए मामले

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक ओर जहां कोरोना (Coronaviurs) मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से के आए नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में 6,725 संक्रमित ‌मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में अब तक 4 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में पहली बार एक दिन में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवार को 48 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। 

सेना प्रमुख जनरल नरवणे नेपाल की अहम यात्रा के लिए तैयार

एक दिन में ठीक हुए 3610 मरीज
आकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 59,440 सैंपल की जांच हुई जिसमें 11.29 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह से संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, इसमें राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 3610 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,096 पहुंच चुकी है जिनमें से 3,600,69  मरीज ठीक चुके हैं जबकि 6652 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus: देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 83.12 लाख पार, 1.23 लाख से ज्यादा मौतें

दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच
बता दें कि दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस संक्रमण दर  बढ़कर 8.36 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अभी 36,375 सक्रिय मरीज हो गए हैं, जिनमें से 21,521 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 6798 मरीज अस्पतालों में हैं। दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच हो चुकी है।

प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,53,764  लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.65 फीसदी दर्ज की गई है। 

दिल्ली दंगे : अगर आरोपियों की शिकायत का हल नहीं हुआ तो मैं जेल का करुंगा निरीक्षण : जज

देश में अब तक 83,12,947 लोग संक्रमित
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 83,12,947 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,23,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 76,54,757 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 5,33,027 है

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें....

comments

.
.
.
.
.