Sunday, Jun 11, 2023
-->
delhi court directed fir bjp spokesperson sambit patra on kejriwal doctored video rkdsnt

केजरीवाल के वीडियो मामले में संबित पात्रा के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज कराने का दिया निर्देश

  • Updated on 11/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित तौर पर छेड़छाड़ वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।

कृषि कानूनों पर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए घनवत ने CJI को लिखा पत्र

 

बता दें कि पात्रा ने एक वीडियो डाला था और दावा किया था कि केजरीवाल ने तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया है। इसको लेकर आप नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल का कथित तौर पर छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था और उनकी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी। 

उत्तराखंड में केजरीवाल ने बताया- सत्ता में AAP आई तो क्या करेगी उनकी सरकार 

सिसोदिया ने कहा था, ‘‘भाजपा जानती है कि केजरीवाल विश्वसनीयता वाले एकमात्र नेता हैं, इसलिए उसने लोगों के बीच गलत धारणा फैलाने के लिए उनके साक्षात्कार को तोड़मरोड़ कर उसका इस्तेमाल किया।’’

समाजवादी पार्टी का BJP पर तंज, कहा- साफ नहीं इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे ‘बिल’

 उन्होंने कहा था, ‘‘केजरीवाल के लंबे साक्षात्कार को चुनिंदा ढंग से संपादित करके और कुछ स्थानों पर फर्जी कथन डालकर वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी। आम आदमी पार्टी भाजपा की ऐसी तिकड़मबाजी नहीं चलने देगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।’’ 

संयुक्त किसान मोर्चा आगे के कदमों पर फैसले के लिए 27 नवंबर को करेगा एक और बैठक


सिसोदिया ने यह भी दावा किया था कि चूंकि भाजपा किसानों के विरूद्ध ‘‘अपने सभी तिकड़मों में विफल हो गई’, इसलिए उसने केजरीवाल की लोकप्रियता के खिलाफ साजिश रची। उन्होंने कहा, ‘‘हमें भाजपा के तिकड़मों पर दया आती है क्योंकि केंद्र और कई राज्यों में अपनी सरकार होने के बाद भी भाजपा लोगों का विश्वास गंवा चुकी है, इसलिए उसे कृषि कानूनों का बचाव करने के लिए केजरीवाल के वीडियो में छेड़छाड़ करके उसका इस्तेमाल करना पड़ता है।’’

comments

.
.
.
.
.