Saturday, Dec 09, 2023
-->
delhi-court-hearing-next-week-on-tharoor-plea-against-arnab-goswami-rkdsnt

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ थरूर की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई अगले हफ्ते

  • Updated on 12/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आपत्तिजनक कार्यक्रम कथित तौर पर प्रसारित करने के लिए पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने कहा कि थरूर की ओर से दाखिल याचिका पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी। थरूर ने उन्हें बदनाम करने वाले कार्यक्रम के प्रसारण से गोस्वामी को रोकने का भी अनुरोध किया है । 

केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ी, मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

पत्रकार के वकील ने अदालत को बताया कि कांग्रेस नेता की ओर से दाखिल याचिका को खारिज करने के लिए गोस्वामी की ओर से एक याचिका दायर की गयी है। थरूर की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और विकास पाहवा तथा अधिवक्ता गौरव गुप्ता ने अदालत को बताया कि 10 सितंबर के आदेश में गोस्वामी से मामले में रिपोर्टिंग करते समय संयमित रहने को कहा गया था लेकिन पत्रकार ने छह अक्टूबर को एक कार्यक्रम का प्रसारण किया जो कि अपमानजनक और आपत्तिजनक था। 

ड्रग्स मामले में अब करण जौहर से पूछताछ करेगी NCB, भेजा समन

थरूर की ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक गोस्वामी द्वारा अदालत में दिए गए हलफनामे का उल्लंघन करते हुए शो का प्रसारण किया गया।

मास्क नहीं पहनने पर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष

अदालत ने कांग्रेस नेता थरूर की पत्नी की मौत के मामले में समानांतर जांच और सुनवाई करने के लिए पत्रकार से सवाल पूछा था और उन्हें 2017 में हलफनामे में दिए गए वचन का पालन करने को कहा था। उच्च न्यायालय ने एक दिसंबर 2017 के आदेश में कहा था कि गोस्वामी और उनके चैनल को खबरें दिखाने का अधिकार है और इस पर पाबंदी नहीं लगायी जा सकती लेकिन उसे संयमित और संतुलित होना चाहिए।     

मोदी सरकार के रवैये से नाराज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

 

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...


 

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.