Tuesday, Jun 06, 2023
-->
delhi deputy cm manish sisodia attack jp nadda and manohar lal khattar vaccine pragnt

मनीष सिसोदिया ने नड्डा- खट्टर पर बोला हमला, कहा- वैक्सीन मांगने पर देते हैं गालियां

  • Updated on 5/31/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कुछ कंट्रोल में है। यहां बीते 2 दिनों से एक हजार से कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं आज यानी 31 मई से राजधानी में अनलॉक की प्रकिया शुरू हो गई है। इस बीच खबर है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर 2 बजे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की।

कांग्रेस का केंद्र से सवाल- बैंकों से जालसाजी को रोकने में क्यों विफल रहे

सिसोदिया ने नड्डा- खट्टर पर साधा निशाना
इस दौरान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी अपने कोविड मैनेजमेंट के फेलियर को को छिपाने के लिए केजरीवाल जी को गाली देती हैं। पूरे देश में उनसे कोविड नहीं सभंला। लेकिन जब कोविड संभालने की बात थी, वैक्सीन लाने की बात थी तब वह इमेज और चुनाव मैनेजमेंट में लगे रहें। जब अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की मांग कर रहे हैं तो भाजपा के लोग उनपर हमला करते हैं। '

CBSE, CISCE: 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 3 जून तक स्थगित

BJP ने रोकी दिल्ली के लोगों की Oxygen- डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा, 'सीएम खट्टर कहते हैं कि केजरीवाल जी वैक्सीन धीरे-धीरे लगाएं। वहीं जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल जी को भला बुरा कहा। दिल्ली के लोग वैक्सीन की मांग कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल महनत करके वैक्सीन की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं, सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगर थर्ड वेव आती है तो उससे पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग जाए और सब लोग एंटीबॉडीज बन जाएं, तो ऐसे में बीजेपी के लोग केजरीवाल को गालियां देते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने पहले दिल्ली के लोगों की ऑक्सीजन रोक ली, फिर अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में जाकर इनसे लड़ाई की और दिल्लीवासियों को ऑक्सीजन उपल्बध कराई, जिसके बाद दिल्ली के हजारों लोगों की जान बच पाईं।'

प. बंगाल के मुख्य सचिव के तबादले पर केजरीवाल ने कहा- यह राज्य सरकारों से लड़ने का समय नहीं

वैक्सीन मांगने पर देते हैं गालियां- सिसोदिया
डिप्टी सीएम ने कहा, 'आज सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि हमें दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो ये गालियां देने लगते हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब तक दिल्ली के हरेक आदमी के लिए वैक्सीन नहीं आ जाएगी, तब तक केजरीवाल इस तरह से वैक्सीन मांगते रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'जब अरविंद केजरीवाल वैक्सीन मांगने लगते हैं तो आप उन्हें गालियां देने लगते हो, और राजनीति करने का आरोप लगाते हो। मैं बीजेपी के लोगों से कहता हूं जहां भी आपकी सरकार है वहां लोगों को वैक्सीन लगाने पर ध्यान दें।'

सिसोदिया ने कहा, 'केजरीवाल वैक्सीन मांगते रहेंगे, भाजपा चाहे गाली देती रहे।' उन्होंने कहा, 'सीएम केजरीवाल का मकसद लोगों की जान बचाना है, और भाजपा का मकसद वैक्सीन बेचना है, तो वो अपना काम करते रहिए।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.