नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज डॉक्टर्स डे के दिन देश के सबसे बड़े अस्पताल एस्म में काम करने वाले डॉक्टर विपिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपना अनुभव साझा किया। एम्स में काम करने वाले डॉक्टर विपिन ने राहुल गांधी से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बहुत कम हो रही है जिसके कारण जनता को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि वो इस समय कोरोना संक्रमित हैं और क्वारंटीन में हैं। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी भी कोरोना संक्रमित है। मेरे संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद जब मेरी पत्नी को भी कोरोना टेस्ट करवाना था तो उसे इसके लिए 10 घंटे इंतजार करना पड़ा।
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ समय पहले तक 7 हजार के करीब टेस्ट किए जा रहे थे। इसके बाद जब टेस्टिंग बढ़ाई गई तो संक्रमण की दर बढ़ गई। इसके बाद फिर से टेस्टिंग को कम कर दिया गया। उन्होंने ये भी कहा कि अनुमान है कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक 5 लाख केस हो जाएंगे। उसके हिसाब से दिल्ली में बेड्स की संख्या अब भी बहुत कम है।
दिल्ली: 24 घंटे में मिले 2200 के करीब कोरोना केस, संक्रमितों का आंकड़ा 87 हजार पार
दिल्ली में दो नर्स की कोरोना संक्रमण के कारण मौत इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में दो नर्स की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना वारियर्स की मौत के बाद जो एक करोड़ की सहायता राशी का ऐलान किया गया था वो भी अभी तक उनके परिवार को नहीं मिला है। उनके परिवार को इस समय आर्थिक मदद की जरूरत होगी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इसके लिए सरकार को पत्र लिखेंगे.
Corona Effect: दिल्ली के शिक्षकों को 31 जुलाई तक घर से लेनी होगी ऑनलाइन क्लास
'रणनीति बनाने से पहले डॉक्टरों से भी सलाह ले सरकार' डॉक्टर विपिन ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि इस वक्त देश में 1.2 मिलियन डॉक्टर हैं और 03 मिलियन से ज्यादा नर्स हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के निजी और सरकारी अस्पतालों में जमीन आसामान का अतंर है। निजी अस्पतालों में काम करने वालों का वेतन कट रहा है ऐसे में सरकार को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को कोई भी रणनीति बनाते वक्त एक बार डॉक्टरों की सहाल भी लेनी चाहिए, लेकिन आजकल वो नहीं हो पा रहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...