नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथग्रहण समारोह में डॉ हर्षवर्धन को सीट नहीं मिलने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि वो मनपसंद सीट न मिलने के कारण उपराज्यपाल के शपथग्रहण समारोह से चले गए ये कहना बिल्कुल ही गलत है।
बहुत अफसोस है कि मैं जिस दिल्ली का सांसद हूँ,और जहां सार्वजनिक जीवनभर सक्रिय रहा, वहां के नये उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सका ! नये उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की जनता को बहुत बधाई। निश्चय ही, आपके कार्यकाल में दिल्ली सर्वोतम शहर बनकर उभरेगी। — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 26, 2022
बहुत अफसोस है कि मैं जिस दिल्ली का सांसद हूँ,और जहां सार्वजनिक जीवनभर सक्रिय रहा, वहां के नये उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सका ! नये उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की जनता को बहुत बधाई। निश्चय ही, आपके कार्यकाल में दिल्ली सर्वोतम शहर बनकर उभरेगी।
डॉ हर्षवर्धन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा है कि मीडिया में गलत रिपोर्टिंग की जा रही है कि मनपसंद सीट नहीं मिलने के कारण उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से चला गया। एक अधिकारी ने मुझे जहां बैठाया वहां बैठ गया, दूसरे अधिकारी ने सीट रिजर्व बता कर उठा दिया तो उठ गया।15 मिनट इंतजार किया कि कहीं सीट दी जाएगी, नहीं दी, तो लौट आया।
इससे पहले डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया था कि बहुत अफसोस है कि मैं जिस दिल्ली का सांसद हूँ,और जहां सार्वजनिक जीवनभर सक्रिय रहा, वहां के नये उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सका ! नये उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की जनता को बहुत बधाई। निश्चय ही, आपके कार्यकाल में दिल्ली सर्वोतम शहर बनकर उभरेगी।
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...
होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना
पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...