Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi election 2019 see the report card of mla of laxmi nagar assembly

#DelhiMLAReportcard: जानें, लक्ष्मी नगर के AAP MLA कितने खरे उतरे, देखें Video

  • Updated on 12/13/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly election) होने वाले हैं। इस बीच नवोदया टाइम्स (Navodayatimes) की टीम विधायकों के 5 सालों के कामों का रिपोर्ट कार्ड (Delhi MLA Report card) तैयार कर रही है।

जिसके तहत हम दिल्ली की अगल-अलग विधानसभाओं में जाकर दिल्ली के विधायकों के काम की समीक्षा करते हैं साथ ही साथ जनता की राय भी लेते हैं। आज इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) विधानसभा से विधायक नितिन त्यागी (Nitin Tyagi)  के 5 सालों का रिर्पोट कार्ड पेश करेंगे।

#DelhiMLAReportcard: कस्तूरबा नगर के MLA ने कितना किया काम, देखें Video

दरअसल, ये सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई। पहली बार इस सीट से कांग्रेस (Congress) के डॉक्टर एके वालिया (A K Walia) विधायक चुने गए। उन्होंने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मुरारी सिंह पंवार (Murari Singh Panwar) को हराया। साल 2013 में लक्ष्मीनगर सीट से आम आदमी पार्टी (Aap party) के विनोद कुमार बिन्नी (Vinod Kumar Binny) ने जीत हासिल की, लेकिन पार्टी से नाराज होकर वो आप पार्टी छोड़कर 2015 में बीजेपी में शामिल हो गए।

उसके बाद साल 2015 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नितिन त्यागी (Nitin Tyagi) ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की। फिलहाल इस विधानसभा सीट पर आप पार्टी का कब्जा  है।

#DelhiMLAReportcard: सीलमपुर के MLA हाजी इशराक ने कितना किया काम, देखें Video

लक्ष्मी नगर मंगल बाजार के लिए संपूर्ण दिल्ली में विख्यात है। यहां प्रत्येक मंगलवार को ये बाजार लगता है। ये इलाका न सिर्फ बाजार के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि देश विदेश से चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) का कोर्स करने के लिए आने वाले छात्रों के लिए रहने का हब भी माना जाता है। लक्ष्मी नगर से महज 500 मीटर के दूरी पर विश्वविख्यात अक्षरधाम (Akshardham) मंदिर है। जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

अब तक आपने जाना लक्ष्मी नगर की ऐतिहासिक विरासत के बारे में। अब एक नजर डालते हैं यहां के मौजूदा विधायक नितिन त्यागी (Nitin Tyagi) के कार्यों पर देखें ये वीडियो..

नीचे देखें पूरी रिपोर्ट... 

comments

.
.
.
.
.