नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को एक दिन में 6,725 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बुधवार को कबूल किया कि दिल्ली में संक्रमण की तीसरी वेव ने दस्तक दे दी है।
त्योहारी सीजन में दिल्ली वालों के लिए आई आफत, प्रदूषण के साथ कोरोना ने भी लगाई छलांग
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना का कारण दिल्ली में लगभग 6,800 बेड्स पर कब्जा है जबकि कुल 9,000 उपलब्ध हैं। हम इसे कोरोना के मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं, लेकिन हमने पिछले 15 दिनों में आक्रामक परीक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है, इसलिए स्पाइक को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
We're going to the Supreme Court to address the High Court overturn of our mandate to reserve 80% beds as ICU beds in private hospitals because the main issue is that of the availability of ICU beds: Satyendar Jain, Delhi Health Minister, on rising #COVID19 cases in Delhi https://t.co/2izsUkOGyq — ANI (@ANI) November 4, 2020
We're going to the Supreme Court to address the High Court overturn of our mandate to reserve 80% beds as ICU beds in private hospitals because the main issue is that of the availability of ICU beds: Satyendar Jain, Delhi Health Minister, on rising #COVID19 cases in Delhi https://t.co/2izsUkOGyq
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिकवरी रेट पर जताया संतोष, 10 लाख पर मौत का भी दिया आंकड़ा
बेड की कमी को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट उन्होंने कहा कि हमने निजी अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए थे जिसे हाईकोर्ट ने रोक दिया था। इसके लिए अब हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं क्योंकि मुख्य मुद्दा आईसीयू बेड की उपलब्धता का है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में 6,725 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में अब तक 4 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में पहली बार एक दिन में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवार को 48 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।
एक दिन में ठीक हुए 3610 मरीज आकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 59,440 सैंपल की जांच हुई जिसमें 11.29 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह से संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, इसमें राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 3610 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,096 पहुंच चुकी है जिनमें से 3,600,69 मरीज ठीक चुके हैं जबकि 6652 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच बता दें कि दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस संक्रमण दर बढ़कर 8.36 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अभी 36,375 सक्रिय मरीज हो गए हैं, जिनमें से 21,521 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 6798 मरीज अस्पतालों में हैं। दिल्ली में अब तक 48,21,5,23 सैंपल की जांच हो चुकी है।
प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,53,764 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.65 फीसदी दर्ज की गई है।
देश में अब तक 83,12,947 लोग संक्रमित देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 83,12,947 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,23,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 76,54,757 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 5,33,027 है।
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...