Monday, Oct 02, 2023
-->
delhi government will conduct chhath puja celebrations at 1100 places

दिल्ली सरकार 1100 स्थलों पर करेगी छठ पूजा समारोह

  • Updated on 10/8/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार इस बार राजधानी में 1100 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा समारोह आयोजित करने जा रही है। इसके लिए 25 करोड़ का बजट रखा गया है। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली में छठ पूजा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा  की। बैठक में बुराड़ी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया।

राजस्व विभाग सभी 1100 पूजा स्थलों पर टेंट, कुर्सी, टेबल लाइटिंग, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन व पावर बैकअप जैसी जरूरतों को पूरा करेगा। इसके अलावा राजस्व विभाग सरकार के अन्य विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक जरूरतों को पूरा करेगा।

राजस्व विभाग सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के साथ समन्वय करके  स्वच्छ पानी की व्यवस्था करेगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। 

मोबाइल शौचालय वैन के लिए डूसिब और सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस व सिविल डिफेंस वालंटियर्स, यातायात प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस तथा साफ-सफाई के लिए एमसीडी व एनडीएमसी जैसी एजेंसियों के साथ समन्वय किया जाएगा।

सात वर्षों में छठ पूजा स्थलों की संख्या 15 गुना बढ़ी
छठ पूजा स्थलों की 2014 में संख्या 69 थी। 2014 में बजट 2.5 करोड़ से 10 गुना बढ़ाकर इस साल 25 करोड़ कर दिया गया है। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन अभूतपूर्व होगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में हमने छठ पूजा स्थलों की संख्या 15 गुना बढ़ाकर 2014 में 69 से इस वर्ष 1100 किया है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.