Thursday, Jun 01, 2023
-->
delhi govt extended lockdown till 31st may kmbsnt

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन, CM ने बताया कैसे और कब करेंगे अनलॉक

  • Updated on 5/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन को एक सप्ताह तक और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर पहले से बहुत कम हो गई है। अप्रैल में ये 36 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं बीते 24 घंटे की संक्रमण दर की बात करें तो यह अब मात्र 2.5 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में इसे और कम करने के लिए फिलहाल पाबंदी जरूरी है। 

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में कहा कि अप्रैल में एक समय ऐसा आया था जब प्रतिदिन 28 हजार केस आने लगे थे। लेकिन बीते 24 घंटे की बात करें तो महज 1600 केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में कोरोना कुछ हद तक कंट्रोल होता दिख रहा है। 

45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 499 केंद्रों की 670 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है- AAP

डॉक्टरों ने दिन रात काम किया- केजरीवाल 
सीएम ने कहा कि संक्रमण जब चरम पर था तब हमारे डॉक्टरों ने दिन रात काम किया। इस दौरान कुछ डॉक्टर शहीद भी हुए। दिल्ली सरकार उनके समर्ण और त्याग को सलाम करती है। उनके परिवार की मदद के लिए सरकार एक करोड़ की सहायता राशि देगी। मैं रोज किसी न किसी कोरोना वारियर के घर जाकर उनके परिवार से मिल रहा हूं और उन्हें सहायता राशि दे रहा हूं। 

31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू  
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मैंने कई लोगों से राय ली, जिस आम सहमति यही बनी कि अभी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाए। इसके बाद यदि केस इसी प्रकार से कम होते रहे और लोग नियमों का पालन करते रहे तो 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

AAP का आरोप- MCD नहीं कर रही नालों की सफाई, दिल्ली की सड़कों पर हो रहा जलभराव

20 अप्रैल से है दिल्ली में लॉकडाउन 
बता दें मौजूदा लॉकडाउन 20 अप्रैल से लागू है। अब इसे 31 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसे शुरू में केवल एक सप्ताह के लिए लगाया गया था और उसके बाद चार बार विस्तार दिया गया, क्योंकि कोरोना मामलों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही थी। साथ ही कोरोना बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या थी। हालांकि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली के हालात में बहुत सुधार हुआ है। संक्रमण के मामले कम हो गए हैं। 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.