नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन को एक सप्ताह तक और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर पहले से बहुत कम हो गई है। अप्रैल में ये 36 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं बीते 24 घंटे की संक्रमण दर की बात करें तो यह अब मात्र 2.5 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में इसे और कम करने के लिए फिलहाल पाबंदी जरूरी है।
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में कहा कि अप्रैल में एक समय ऐसा आया था जब प्रतिदिन 28 हजार केस आने लगे थे। लेकिन बीते 24 घंटे की बात करें तो महज 1600 केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में कोरोना कुछ हद तक कंट्रोल होता दिख रहा है।
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों की कोशिशों से स्थिति बेहतर हो रही है, हमें इसी तरह अनुशासित रहना है, माननीय मुख्यमंत्री श्री @Arvindkejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/Gs9CUtfWUt — AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2021
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों की कोशिशों से स्थिति बेहतर हो रही है, हमें इसी तरह अनुशासित रहना है, माननीय मुख्यमंत्री श्री @Arvindkejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/Gs9CUtfWUt
45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 499 केंद्रों की 670 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है- AAP
डॉक्टरों ने दिन रात काम किया- केजरीवाल सीएम ने कहा कि संक्रमण जब चरम पर था तब हमारे डॉक्टरों ने दिन रात काम किया। इस दौरान कुछ डॉक्टर शहीद भी हुए। दिल्ली सरकार उनके समर्ण और त्याग को सलाम करती है। उनके परिवार की मदद के लिए सरकार एक करोड़ की सहायता राशि देगी। मैं रोज किसी न किसी कोरोना वारियर के घर जाकर उनके परिवार से मिल रहा हूं और उन्हें सहायता राशि दे रहा हूं।
31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू सीएम ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मैंने कई लोगों से राय ली, जिस आम सहमति यही बनी कि अभी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाए। इसके बाद यदि केस इसी प्रकार से कम होते रहे और लोग नियमों का पालन करते रहे तो 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
AAP का आरोप- MCD नहीं कर रही नालों की सफाई, दिल्ली की सड़कों पर हो रहा जलभराव
20 अप्रैल से है दिल्ली में लॉकडाउन बता दें मौजूदा लॉकडाउन 20 अप्रैल से लागू है। अब इसे 31 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसे शुरू में केवल एक सप्ताह के लिए लगाया गया था और उसके बाद चार बार विस्तार दिया गया, क्योंकि कोरोना मामलों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही थी। साथ ही कोरोना बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या थी। हालांकि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली के हालात में बहुत सुधार हुआ है। संक्रमण के मामले कम हो गए हैं।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...