नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) काल में स्कूली पढ़ाई को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को एक पत्र लिखा है, जिसमें मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam) को मई तक के लिए स्थगित करने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने केंद्रीय बोर्ड से सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के सिलेबस को और कम करने पर विचार करने के लिए कहा है।
इस शैक्षणिक वर्ष में भारत के स्कूल लगभग 7 महीने से बंद हैं। जबकि केंद्र सरकार ने अब स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन राज्यों ने कोरोना संकट के दौर में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि सहित कई राज्यों ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए भी कम से कम 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 3,036 नए पॉजिटिव केस
छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का समय देने की मांग स्कूलों को बंद करने के साथ, दिल्ली सरकार ने सीबीएसई को एक पत्र लिखा है, जिसमें बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से पहले छात्रों को तैयार करने के लिए और समय मांगा गया है। दिल्ली सरकार ने भी 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई को लिखे पत्र में कहा, "हालांकि ऑनलाइन, सेमी-ऑनलाइन शिक्षण, शिक्षण गतिविधियां लाइव कक्षाओं के साथ-साथ वर्कशीट या एक्टिविटी वर्कशीट के माध्यम से संचालित की जा रही हैं, लेकिन यह कोरोना काल से पहले की तरह स्कूलों में होने वाले सामान्य शिक्षण प्रक्रिया को प्रतिस्थापित नहीं कर सकती है।"
दिल्ली: MCD के अस्पतालों में वेतन न मिलने के मुद्दे पर सत्येंद्र जैन ने BJP को ऐसे घेरा
अगला शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 से! दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूलों में बच्चों को सही ढंग से पढ़ाने और परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए बोर्ड को समय देना चाहिए। इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि मार्च से पहले शैक्षणिक सत्र को मार्च से आगे बढ़ाया जाए और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मई, 2021 से पहले आयोजित न की जाए। नतीजतन, अगला शैक्षणिक सत्र हो सकता है कि जुलाई 2021 से शुरू हो।
संयोग से ये पत्र तब आया है जब हाल ही में सीबीएसई और सीआईएससीई पाठ्यक्रम को कम करने और बोर्ड परीक्षा में 45-60 दिनों की देरी से करने की चर्चा जोरों पर है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...