Saturday, Jun 10, 2023
-->
Delhi Govt LNJP Hospital Coronavirus 50 percent decreased death rate KMBSNT

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल में घटी मृत्यु दर, 2700 कोरोना मरीज हुए ठीक

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े लोकनायक अस्पताल में 14 सप्ताह बाद मरने वालों की संख्या में पहली बार 20 फ़ीसदी गिरावट आई है। हालांकि सरकार का दावा है कि पिछले दो सप्ताह में यहां मरने वालों की संख्यआ में 50 फीसदी की कमी आई है।  17 मार्च से एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना के मरीजों के लिए घोषित कर दिया था। इसके बाद से मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा था।

फिलहाल बीते 1 सप्ताह में अस्पताल में मरने वालों की संख्या में कमी आई है। सबसे अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं जून के पहले और दूसरे सप्ताह में अस्पताल में मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई थी लेकिन 15 से 21 जून से अब मृत्यु दर में कमी आई है। इस सप्ताह में 97 मरीजों की मौत हुई है।

ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए LNJP अस्पताल के डॉक्टर, ICU में तोड़ा दम

8-14 जून तक 20 फीसदी कम हुई मृत्यु दर
पिछले सप्ताह (8 से 14 जून) से लगभग 20 फ़ीसदी कम है। इससे पहले भी हर सप्ताह मरने वालों की संख्या में इजाफा ही हुआ है। 1 से 24 जून तक अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार 473 मरीजों की मौत हो गई, जिसमें कोरोना से मरने वालों की संख्या 276 और वही संदिग्ध मरीजों की संख्या 197 है।

दिल्ली में कोरोना विस्फोट! 24 घंटे में मिले 2,889 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार

LNJP में अब तक 2700 मरीज हुए ठीक
1 से 7 जून तक की अगर बात करें तो 157 लोगों की मौत हुई है। 8 से 14 जून तक 181 लोगों की मौत हुई है। 15 से 21 जून तक की अगर बात करें तो 97 लोगों की मौत हुई है। वहीं सरकारी दावों को माने तो पिछले 2 सप्ताह में मरने वालों की संख्या में 50 फ़ीसदी की कमी बताई जा रही है। मई के आंकड़ों की बात करें तो कुल मरने वालों की संख्या 321 बताई गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मरने की संख्या 276 है और संदिग्ध मरीजों के मरने की संख्या 197 है। वह अब तक 2700 मरीजों को लोकनायक से ठीक करके भेजा जा चुका है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.