Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi govt private hospital fees charged from covid patients delhi high court high kmbsnt

निजी अस्पतालों की कोरोना मरीजों से अधिक वसूली पर केजरीवाल सरकार को दिल्ली HC से फटकार

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार से कहा है कि निजी अस्पतालों की फीस को लेकर आम लोग शिकायत कर रहे हैं कि निजी अस्पतालों से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। इसीलिए जल्दी ही यह तय किया जाए कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पताल कितनी फीस ले सकते हैं।

कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। हाईकोर्ट ने कहा कि आम लोग लगातार प्राइवेट अस्पतालों पर कोरोना के इलाज के लिए ज्यादा पैसे लेने के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनको ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

शमशान भूमि में कार्यरत कर्मचारियों के खाने का इंतजाम कर रहा है ‘रोटी बैंक’

प्राइवेट अस्पतालों में कैंप लगाए सरकार
इस पर कोर्ट ने कहा कि आम लोगों से प्राइवेट अस्पताल ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं और इस पर सरकार की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों पर कैंप लगाने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर ट्रीटमेंट के लिए कितना पैसा लिया जा सकता है, वह फिक्स किया जाए।

ASI ने कहा, महामारी की वजह से 31 मई तक बंद रहेंगे स्मारक

पहले भी कोर्ट ने उठाया था अधिक वसूली का मुद्दा
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि आपको अब तक यह कर लेना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि हमने 7 मई को भी यह मुद्दा उठाया था, लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों को यह निर्देश नहीं दिए गए हैं कि कोरोना के इलाज के अधिकतम कितनी फीस ली जा सकती है।

कोर्ट ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल के एसोसिएशन के साथ बैठकर यह तय करें कि कोरोना इलाज के लिए किसी मरीज से  कितना पैसा लिया जा सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.