Sunday, Jun 04, 2023
-->
delhi govt private sector office work from home till 31st mar coronavirus

कोरोना का कहर: केजरीवाल सरकार की प्राइवेट कंपनियों से 'Work From Home' की अपील

  • Updated on 3/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने सभी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों (Private Sector Companies) को सलाह दी है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। सरकार ने कहा है कि मल्टीनेशनल कंपनी, आईटी कंपनी, इंडस्ट्रीज, कोर्पोरेट ऑफिस जो भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हैं उनके कर्मचारियों को 31 मार्च तक के लिए घर से काम (Work From Home) करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि सभी अपने घर के अंदर रहें। मुख्यतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी गई है। 

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी के सभी रेस्टोरेंट (restaurants) 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक सभाओं में 20 से अधिक लोगों को एकत्र न होने की निर्देश दिए है।

कोरोना को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली, CM ने 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट बंद करने के दिए निर्देश

सीधे घर पर पहुंचेगा खाना
सीएम के निर्देशों के मुताबिक खाना खरीदकर ले जाने और घर तक खाना पहुंचाने की सुविधा जारी रहेगी  उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।

कोरोना वायरस: शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ के लिए बंद हुए स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन टला

20 से अधिक लोगों के जमावड़े पर रहेगी रोक 
सीएम ने कहा, 'पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।' उन्होंने कहा, 'हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को पृथक रहने को कहा गया है वे नियमों का अनुपालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से 17 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक की मौत हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.