Monday, Oct 02, 2023
-->
Delhi govt schools will have to prepare the board results by June 20 KMBSNT

दिल्ली सरकार के स्कूलों को 20 जून तक तैयार करना होगा बोर्ड का रिजल्ट, एडवाइजरी जारी

  • Updated on 5/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण सीबीएसई की 10वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अब दिल्ली सरकार के स्कूलों को 20 जून तक रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके तहत दिल्ली सरकार और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों को 20 जून तक रिजल्ट तैयार करना होगा। यदि रिजल्ट तैयार करने में किसी स्कूल को अधिक समय लगता है तो उसे 18 जून से पहले इसके विषय में जानकारी देनी होगी। 

बढ़ते कोरोना के चलते NEET (PG) परीक्षा 4 महीने के लिए टली

शिक्षा निदेशायल ने तय समय पर रिजल्ट तैयार करने में जताई थी असमर्थता
बता दें कि 1 मई को सीबीएसई ने जब अंक निर्धारण नीति तय की थी तब दिल्ली शिक्षा निदेशायल ने तय समय सीमा पर रिजल्ट तैयार करने में असमर्थता जताई थी। निदेशायल की ओर से अतिरिक्त समय की मांग की गई थी। शिक्षा निदेशायल की ओर से कहा गया था कि उनके कई स्कूलों में कोविड वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।

वहीं कई शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 प्रोटोकॉल के लिए लगाई गई है। इसके बाद सीबीएसई ने दिल्ली के स्कूलों को समय सीमा से राहत दी थी। अब दिल्ली के स्कूल अलग से रिजल्ट तैयार करेंगे। 

CBSE Board ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को घोषित करने की तारीख का किया ऐलान

20 जून को CBSE घोषित करेगा 10वीं के रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड अकादमिक सत्र 2020-21 के दसवीं कक्षा के छात्रों के नतीजे 20 जून को घोषित कर सकता है। कोरोना महामारी के कारण इन छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद इनका रिजल्ट स्कूल द्वारा आयोजित कराए गए यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा।

जिसमें छात्र को यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, एग्जाम के लिए 30, अंक प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक पूर्णांक रखा जाएगा। इन तीन स्तरों से छात्र के 80 अंक और 20 अंक स्कूल द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन के रखे जाएंगे। बोर्ड ने शनिवार को कहा कि स्कूलों में यह मूल्यांकन पद्धति अपनाई जाएगी। आंतरिक परीक्षा के अंक बोर्ड को 11 जून तक स्कूल जमा करेंगे और सीबीएसई रिजल्ट 20 जून को घोषित कर देगा।

comments

.
.
.
.
.