नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने यूपीएससी (UPSC) का सपना देखने वाले बच्चों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट के साथ युवा आईएएस, आईपीएस अधिकारी हर महीने संवाद करेंगे। अधिकारी अपनी पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अनुभव शेयर करेंगे।
वह स्कूली शिक्षा के दौरान ही सिविल सर्विस की तैयारी और लाइफस्टाइल सवारने की टिप्स देंगे। इससे स्टूडेंट्स में यूपीएससी परीक्षा समझ पैदा होगी तथा स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलेगी। इस कड़ी की पहली सीरीज में गुरुवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने स्टूडेंट के साथ अपनी यूपीएससी की तैयारी संबंधी अनुभव शेयर किए।
कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दलों ने एकजुटता से पीएम मोदी पर साधा निशाना
कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों से किया निदेशक ने संवाद कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 60 बच्चों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 5000 बच्चे भी यूट्यूब के माध्यम से जुड़े। अपनी तैयारियों से जुड़े अनुभव बताते हुए 2007 बैच के आईएएस उदित प्रकाश ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
निदेशक बोले दसवीं के बाद ही बना लिया था आईएएस बनने का लक्ष्य उन्होंने कहा कि मैंने दसवीं के बाद ही आईएएस बनने का लक्ष्य बना लिया था। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद मैंने सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप इस भ्रम को निकाल दे कि आईएएस बनने वाले लोग किसी अन्य ग्रह के प्राणी हैं। ो
राघव चड्ढा के दफ्तर और कर्मचारियों पर हमला, AAP ने साधा भाजपा पर निशाना
दिल्ली के बच्चों में सिविल सर्विसेज में सफल होने की है लगन- निदेशक उन्होंने कहा कि हम लोग किसी दूसरे प्लेनेट से नहीं आए बल्कि आप जैसे स्टूडेंट की तरह मैं भी एक साधारण स्टूडेंट था।उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी कुछ कर दिखाने की काफी लग्न है और आपके भीतर सिविल सर्विसेज में सफल होने के सभी गुण मौजूद हैं। इसीलिए आप में इसकी समझ पैदा करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है। शिक्षा निदेशक ने कहा कि सिविल सर्विस की परीक्षा में अन्य किसी भी डिग्री के अंकों का कोई महत्व नहीं होता।
ये भी पढ़ें-
मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो से इस्तीफा, बेटे आकाश को सौंपी कमान
एमनेस्टी ने जुबैर की गिरफ्तारी पर कहा - भारत में मानवाधिकार रक्षकों...
ममता बोलीं- नफरत फैलाने वालों को छू तक नहीं रही BJP, सच बोलने वालों...
गोवा विधानसभा के 1963 से 2000 तक के रिकॉर्ड नष्ट हो चुके हैं: CM...
PM Modi के बाद अब अटल बिहारी बाजपेयी पर बनेगी फिल्म, इस खास मौके पर...
Koffee with Karan 7: सेलेब्स ने सामने गिड़गिड़ाते दिखे Karan Johar,...
महाराष्ट्रः बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा- मेरे साथ 50 विधायक
Big B की गाड़ी देख इस सुपरस्टार ने विंडो पर किया Knock, वायरल हो रही...
G-7 Summit: PM मोदी ने बोरिस जॉनसन से लेकर बिडेन तक सबको दिए शानदार...
Phone Bhoot Poster: मजेदार अंदाज में दिखें कैटरीन, ईशान और सिद्धांत,...