Thursday, Sep 28, 2023
-->
delhi govt will soon resume its door step delivery services kmbsnt

दिल्ली में थमा कोरोना का कहर! केजरीवाल सरकार जल्द शुरू कर सकती है डोर स्टेप डिलिवरी

  • Updated on 8/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से बंद चल रही दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही डोर स्टेप डिलिवरी सेवा अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और इनकम सर्टिफिकेट को घर तक पहुंचाने की सुविधान देने  वाली एजेंसियों से एक बार फिर से अपनी सेवा शुरू करने को कहा है। 

दरअसल दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब कंट्रोल होता नजर आ रहा है। इसको देखते हुए अब दिल्ली सरकार अपनी डोर स्टेरप डिलिवरी सेवा शुरू करना चाहती है ताकि लोग अपने घर पर ही आवश्यक सामग्री हासिल कर सकें और कोरोना से भी सुरक्षित रहें। 

Independence Day 2020: लाल किले पर 4 हजार सुरक्षाकर्मी, दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

जल्द शुरू होगी डोर स्टेप डिलिवरी
मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने वीएफएस ग्लोबल को डोर स्टेप डिलिवरी एक बार फिर से शुरू करने को कहा है। इन्हें जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वीएफएस ग्लोबल जो की एक निजी एजेंसी है,  डोर स्टेप डिलिवरी सेवा उपलब्ध करवाती है। दिल्ली सरकार ने इस कंपनी के साथ साझेदारी की है ताकि दिल्ली की जनता को डोर स्टेप डिलवरी सेवा उपबल्ध करा सके। 

अब दिल्ली की सभी बसों में लागू होगा कॉन्टैक्ट लैस टिकट सिस्टम, जानें कैसे होगा ये काम

एजेंसी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की हिदायत
इस योजना के फिर से शुरू होने के बाद दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। स्पेशली उन छात्रों को जिनको आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, डोमेसाइल आदि की जरूरत होती है। सरकार ने एजेंसी को कहा है कि इस योजना को शुरू करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और कोरोना से बचाव के हर उपाय को अपनाएं। 

बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 49 हजार 460 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 10,975 है। वहीं 1,34,318 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,167 लोगों की जान जा चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.