Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi health minister satyendar jain on coronavirus cases in delhi pragnt

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर बोले सत्येंद्र जैन- राजधानी में स्थिति संतोषजनक

  • Updated on 12/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां लगातार तीसरे दिन 1000 से भी कम कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 871 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रही है। 

किसान आंदोलन पर बोले गोपाल राय, अहंकार छोड़ खुले मन से बात करें PM मोदी

दिल्ली में स्थिति संतोषजनक
सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कल दिल्ली में कोविड के 871 पॉजिटिव मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 0.99 प्रतिशत यानी 1 प्रतिशत से कम थी। लगातार तीन दिन से 1000 से कम मामले आ रहे हैं। संक्रमण काफी दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे चल रहा है तो इससे लगता है कि स्थिति संतोषजनक है।'

सबरीमाला मंदिर: HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, श्रद्धालुओं की एंट्री का मामला

दिल्ली में कोरोना के 871 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 871 नए मामले आए हैं जबकि 18 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 0.99 प्रतिशत रह गई है। प्रशासन ने बुधवार को बताया कि आज लगातार तीसरे दिन शहर में 1,000 से कम नए मामले आए हैं। मंगलवार को 939 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को 803 नए मामले आए थे। 17 अगस्त (787 मामले) के बाद नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 87,861 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 871 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

इस महीने आ रही कोरोना वैक्सीन! राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगा डीप फ्रीजर

कोरोना रिकवरी दर 96.91 फीसद
वहीं, कोरोना की संक्रमण दर 1.14 फीसद पर आ गई है जो पिछले 8 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इसे अब तक की सबसे कम संक्रमण दर बताई जा रही है। पिछले 20 दिनों से लगातार संक्रमण दर 5 फीसद से नीचे बनी हुई है। इस वजह से कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट आई है।

इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96.91 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4790 रह गई है जो कुल मामलों का सिर्फ 1.41 फीसद है और पिछले 4 महीने में सबसे कम है। वहीं, 39843 आरटीपीसीआर जांच एक दिन में हुई है। आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर के बाद मौत के मामले बढ़ते चले गए थे। 18 नवंबर को सबसे अधिक 131 मरीजों की मौत हुई थी। 

HC का आदेश- Corona संक्रमण होने के बाद जटिलताओं को सुलझाने के लिए SOP बनाए दिल्ली सरकार

जल्दी ही आएगी कोरोना वैक्सीन
वहीं कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खेप 28 दिसंबर को भारत पहुंच सकती है, ऐसे में दिल्ली में इसकी स्टोरेज औक वितरण की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty) में वैक्सीन के स्टोरेज के लिए डीप फ्रीजर लगा दिए गए हैं। यहीं पर वैक्सीन का भंडारण होगा। इसके बाद यहीं से  अन्य अस्पतालों में वैक्सीन को भेजा जाएगा।

यूपी मॉडल के स्कूल नहीं देख पाए सिसोदिया, केजरीवाल ने सीएम योगी को दिया न्योता

वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य होगा शुरू- सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन कहीं बाहर से नहीं आएगी, बल्कि हमारे देश में ही बन रही है और जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, हम टीकाकरण का कार्य शूरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें बस वैक्सीन का इंतजार है, बाकी हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।   

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.