Monday, May 29, 2023
-->
delhi-health-ministers-unique-statement-said-corona-rising-due-to-outsiders-djsgnt

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का अनोखा बयान, बोले- बाहरी लोगों के कारण बढ़ रहा कोरोना

  • Updated on 11/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन लगातार कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में बाहरी लोगों के कारण कोरोना बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई बाहरी लोगों ने अपने स्थानीय पते पर जाकर टेस्ट करा रहे हैं। लगभग 25-30 फीसदी बाहरी लोगों का टेस्ट हुआ है।     

नहीं लागू होगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राज्य में दोबारा लॉकडाउन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की चरम सीमा यहां से गुजर चुकी है।

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 99 लोगों ने गंवाई जान

बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ये
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लॉकडाउन के जरिए संक्रमण पर काबू नहीं किया जा सकता और लोगों को मास्क पहनकर अपना बचाव करना चाहिए। दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुवार को बीते पांच महीने में पहली बार सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी।

केजरीवाल ने 11 विधायकों को जिला विकास समितियों के अध्यक्षों के रूप में नामित किया

दिल्ली में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन
लॉकडाउन फिर लगाए जाने के सवाल पर जैन ने कहा, 'कोई संभावना नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि तीसरी लहर की चरम सीमा जा चुकी है।' एक दिन पहले ही केन्द्र ने 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड (बिस्तर) की व्यवस्था करने, प्रतिदिन होने वाली आरटीपीसीआर जांच की संख्या दोगुना करने और राष्ट्रीय राजधानी में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की घोषणा की थी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा था कि दिल्ली के नगर निगमों के तहत आने वाले कुछ अस्पतालों को समर्पित कोविड अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.