Wednesday, May 31, 2023
-->
delhi high court seeks response kejriwal aap govt on petitions in banquet hall rkdsnt

दिल्ली हाई कोर्ट ने बैंक्वेट हॉल की याचिकाओं पर केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

  • Updated on 7/1/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली हाई कोर्ट ने विभिन्न बैंक्वेट हॉल को कोविड अस्पतालों में परिर्वितत किये जाने के फैसले पर रोक लगाये जाने के अनुरोध संबंधी तीन याचिकाओं पर बुधवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। जस्टिस जयंत नाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार से इन याचिकाओं पर एक संक्षिप्त जवाब दाखिल करने को कहा। 

JNU ने दिल्ली हाई कोर्ट में दिव्यांगों के आरक्षण को लेकर दी सफाई

अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 जुलाई तय की। बैंक्वेट हॉल के वकील ने फिलहाल आदेश पर रोक लगाये जाने का आग्रह किया तो न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली सरकार के जवाब बिना कोई आदेश पारित नहीं कर सकता हूं।’’ 

पूर्व जस्टिस लोकूर बोले- न्यायपालिका तय करे कि अधिकारों का अतिक्रमण न कर पाए पुलिस

उच्च न्यायालय कंपनियों चिंतपुर्नी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड और रेडी मिंट प्राइवेट लिमिटेड, जो क्रमश: ‘मरीना ड्रीम्स बैंक्विट’ और ‘लवण्या’ बैंक्वेट हॉल चलाती हैं, और कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट द्वारा 100 बैंक्वेट हॉल की तरफ से दाखिल तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। उनके वकील ने कहा कि प्राधिकार के पास 20,000 बिस्तर हैं और वर्तमान में बैंक्वेट हॉल को जोड़े जाने की तत्काल आवश्यकता नहीं है।

कोरोनिल को लेकर हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव, राज्य, केंद्र को जारी किए नोटिस

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील सत्यकाम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति में बैंक्वेट हॉल के संचालन की अनुमति नहीं दे रही है। 

प्रियंका गांधी वाड्रा को बड़ा झटका, खाली करना होगा लोधी स्टेट हाउस

आयुष मंत्रालय ने किया साफ - पतंजलि की कोरोनिल नहीं है कोरोना की दवाई

सरकार के वकील ने कहा कि विवाह कार्यक्रमों की हालांकि अनुमति दी गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बैंक्वेट हॉल के संचालन की अनुमति दे दी गई है। चिंतपुर्नी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पेश वकील मुकेश गुप्ता और आशुतोष गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास अब 1000 रेलवे कोच हैं और अभी के लिए, वे एक बैंक्वेट हॉल को संलग्न करने के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें दूसरों की आवश्यकता नहीं है।

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.