नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में सोमवार से केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स (Guidlines) का पालन करते हुए होटल (Hotel) और साप्ताहिक बाजार (Weekly Market) खुलेंगे इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने दी। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बचाव के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार भीड़-भाड़ इकट्ठा न करना, मास्क का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करना शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 1250 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 13 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 58 हजार 604 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 11,426 है। वहीं 1,42,908 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,270 लोगों की जान जा चुकी है।
सतर्क रहे दिल्ली! फिर बढ़ने लगी है कोरोना संक्रमण दर
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने शुक्रवार को राजधानी में होटलों व ट्रायल आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने का आदेश जारी कर दी है। मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा कि उप राज्यपाल के अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में होटलों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में प्रदत्त अधिकारों के तहत मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किया। राजधानी के सभी खोले जाएंगे लेकिन कंटेनमेंट लोगों में होटलों को नहीं खोला जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा। राजधानी के सभी जिला अधिकारी, डीसीपी और निगमाध्यक्षों को इस आदेश को लागू करने को कहा गया है।
दिल्ली दहलाने की साजिश: ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बुद्ध जयंती पार्क पर NSG तैनात
24 से 30 अगस्त तक ट्रायल आधार पर खुलेंगे बाजार मुख्य सचिव ने एक दूसरा देश में साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के आधार पर 24 अगस्त से 30 अगस्त तक खोलने का आदेश जारी किया है। प्रत्येक नगर निगम को जोन में 1 दिन में 1 सप्ताहिक बाजार खोलने का आदेश दिया गया है, लेकिन साप्ताहिक बाजार में मास्क पहनना व सोशल दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। वही मुख्य सचिव ने बैंक्विट हॉल को अस्पतालों से अलग करने का भी आदेश जारी किया है।
उज्जवला लाभार्थियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 में...
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू, रेपो दर स्थिर रहने का अनुमान
Asian Games: PM मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, कही ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ‘AAP' सांसद संजय सिंह के घर ED के छापे
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता
नौकरी के बदले जमीन घोटालाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत...
‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की...
Asian Games: देवताले- ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में...
भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...