Tuesday, Jun 06, 2023
-->
delhi jagatpuri corona positive report attack on medical staff kmmbsnt

कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने पर गुस्साए युवक ने डॉक्टर पर किया हमला

  • Updated on 10/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक युवक कोरोना (Coronavirus) एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) की जांच रिपोर्ट में खुद को संक्रमित पाए जाने पर इतना गुस्सा आया कि उसने सरकारी डिस्पेंसरी में जाकर वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट और बदसलूकी कर दी। दरअसल एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अगले दिन युवक ने सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवाई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई।

युवक वापस डिस्पेंसरी पहुंचा और डॉक्टर पर जानबूझकर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने डिस्पेंसरी में जाकर चिकित्सकों व कर्मचारियों को बचाया। मामला दिल्ली के जगतपुरी इलाके का है। डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ रीना सहगल की शिकायत पर थाना जगतपुरी पुलिस ने युवक के व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

केजरीवाल सरकार ने हिंदूराव को कोविड-19 अस्पतालों की लिस्ट से हटाया

CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। डिस्पेंसरी की इंचार्ज डॉ रीना सहगल ने शिकायत में बताया कि शनिवार को उनके यहां जगतपुरी का रहने वाला शानू नाम का युवक कोरोना जांच करवाने आया था। उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी
युवक अगले दिन कई लोगों के साथ डिस्पेंसरी पहुंचा। युवक व उसके साथियों ने और बाकी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब डॉक्टर ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लोगों ने बताया कि आरोपी युवक का कहना था कि उसने अगले दिन डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में भी रेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट में वो कोरोना निगेटिव पाया गया।

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 3,036 नए पॉजिटिव केस

आरोपी ने डॉक्टर पर लगाया गलत रिपोर्ट का आरोप
आरोपी ने डॉक्टर पर गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप भी लगाया। वहीं डॉक्टर रीना का कहना था कि आरोपी ने उन्हें अपनी दूसरी रिपोर्ट दिखाई ही नहीं और गलत रिपोर्ट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा। डिस्पेंसरी में शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों व कर्मचारियों को बचाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.