Wednesday, Sep 27, 2023
-->
delhi jagjivan ram hospital 7 staff members including doctor covid19 positive kmbsnt

दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना का कहर, डॉक्टर समेत 7 संक्रमित

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का तेजी से प्रसार होने लगा है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं अब खबर है जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टर समेत 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये पहली बार नहीं है जब इस अस्पतला में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया हो। इससे पहल भी इस अस्पतला के 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब यहां के कुल 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

वहीं लोकनायक अस्पताल (LNJP Hospital) में एक मेस डायटिशियन (Dietitian) में कोविड -19 की पुष्टी की गई है। जिसके बाद अस्पताल का मेस पिछले दो दिन से बंद कर दिया गया है।

केजरीवाल की अपील- प्लाजमा दान कर दूसरों की जान बचाएं कोरोना से ठीक हुए मरीज

LNJP का मेस बंद
अस्पताल कर्मचारी का कहना है मेस डायटिशिय में कोरोना की पुष्टी होते ही मेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मेस में खाना बनाने वाले और कर्मचारियों को भी क्वारंटीन के लिए भेजा दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि वे अभी खुद होम क्वारंटीन हो जाए। ऐसे में अस्पताल का मेस पिछले दो दिन से बंद कर दिया गया है। 

लॉकडाउन में शराब बेची तो कैंसिल होगा लाइसेंस, केजरीवाल सरकार ने दिए निर्देश

सब्जी वाला हुआ कोरोना संक्रमित
वहीं दक्षिणी दिल्ली के महरौली (Mehrauli) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक सब्जी बेचने वाला कोरोना संक्रमित पाया गया। दक्षिणी दिल्ली जिली प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है। अब इस व्यक्ति के संपर्क में सैकड़ों लोग आए होंगे। ऐसे में सभी की तलाश कर उन्हें कोरोना की जांच कराने और खुद को क्वारंटीन करने की सलाह दी जाएगी।

अब तक नहीं मिले मरकज से नकले 1200 जमाती, तलाश में भटक रही पुलिस

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2300 के पार
दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में काेरोना के 128 नए केस सामने आए। अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2376 हो चुकी है। वहीं दो और लोगों की मौत के बात मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि 84 और मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 808 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 90 इलाकों को सील किया जा चुका है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.