Saturday, Mar 25, 2023
-->
delhi jahangirpuri violence kejriwal appeals for peace bjp leader kapil mishra retaliates rkdsnt

जहांगीरपुरी हिंसा : केजरीवाल की शांति की अपील पर गुस्साए BJP नेता कपिल मिश्रा

  • Updated on 4/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इसमें जहां कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा, शाह का पुलिस को निर्देश

  •  

आदित्य ठाकरे का राज पर पलटवार, बोले- महंगाई पर चर्चा के लिए करें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।'

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई, 2024 के लिए पेश की रणनीति

  •  

 

अशोक गहलोत ने पूछा- अखंड भारत के बारे में अपना मतलब स्पष्ट करें मोहन भागवत

वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा है, 'कैसे पकड़े हाथ, उनके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में पेट्रोल बम है। कपिल मिश्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में अपना वीडियो शेयर भी किया है। इसमें वह कहते हैं, 'जहांगीरपुरी में जो हुआ वो संयोग नहीं प्रयोग हैं, इसे आतंकवादी हमलें की तरह डील किया जाना जरूरी, ये दिल्ली दंगो को दोहराने की कोशिश हैं, सारे देश में निहत्थे राम भक्तों पर घात लगाकर हमलें किये जा रहे है, इन अपराधियों का कठोर ईलाज जरूरी।

 

 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जहांगीरपुरी की घटना बेहद दु:खद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें।  दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें।’’ दिल्ली के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘‘तमाम दिल्ली वासियों से शांति की अपील, एकजुट रहिये, अफवाहों से बचिये। दिल्ली देश का दिल है, कम से कम इस शहर को तो नफऱत से महफ़ूज रखिये।’’ 

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, ‘‘जहांगीरपुरी(दिल्ली) में भी सामजिक ताने-बाने को भी चोटिल करने की कोशिश की गयी है। केंद्र सरकार से विनती है कि उपद्रवियों/घृणा की जुबान वालों को चिन्हित कर कारवाई करें बिना नफा नुकसान की विवेचना के और दिल्ली सरकार अपने सभी विधायक/वालंटियर्स को अतिशीघ्र शांति बहाली में फ़ौरन उतार दे।’’ 

सोनिया गांधी ने पूछा- ऐसा क्या है जो PM मोदी को ‘हेट स्पीच’ के खिलाफ खड़े होने से रोकता है?

  •  


 

comments

.
.
.
.
.