Wednesday, Oct 04, 2023
-->
delhi-jal-board-orders-order-bottling-plant-to-be-closed-will-be-cut

दिल्ली जलबोर्ड ने दिया आदेश बॉटलिंग प्लांट हों बंद, काटे जाएंगे कनेक्शन

  • Updated on 2/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली जलबोर्ड ने राजधानी में पानी के बॉटलिंग प्लांट,कूलिंग प्लांट, जार, बोतल व केन पैकेजिंग प्लांट को दिए पानी कनेक्शन को तुरंत हटाने का फैसला लिया है। इससे घरेलू पानी उपभोक्ताओं को बेहतर पेयजल आपूर्ति प्रदान करने में मदद मिलेगी।

अगर किसी बोरवेल से बाटलिंग प्लांट या कूलिंग प्लांट जुड़े हैं तो स्थानीय एसडीएम को कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली जलबोर्ड की बैठक में इस आशय के निर्णय लिए गए।

सीमा पर बढ़ते तनाव से देश में मची हलचल, DMRC पर जारी हुआ Red Alert

दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगमों को भी बाटलिंग प्लांट और कूलिंग प्लांट को कनेक्शन नहीं देने का आग्रह करेगी। लेकिन जलबोर्ड ने सड़क किनारे सस्ता पानी बेचने वालों को कहीं से भी पानी भरने की छूट दी है।

जलबोर्ड का कहना है कि सड़क के किनारे लोगों को सस्ते दर पर पेयजल पिलाने वाले को उपरोक्त आदेश से छूट दी गई है। वे अपनी सुविधा से कहीं भी पानी भरकर सड़क किनारे सस्ता पेयजल बेच सकते हैं।

 #Airstrike के बाद दिल्ली में आत्मघाती हमले की आशंका, हाई अलर्ट जारी

इसी के साथ दिल्ली जलबोर्ड ने तय किया है कि चंद्रावल जल शोधन संयंत्र को हटाकर इसकी जगह नया संयंत्र 94 करोड़ की लागत से तैयार जाएगा, ताकि गर्मी शुरू होने से पूर्व इस संयंत्र से बेहतर जलापूर्ति हो सके। चंद्रावल जल शोधन संयंत्र करीब 60 साल पुराना है और इसके कलपुर्जे भी इतने ही पुराने हैं।

पीतमपुरा के अंडरग्राउंड रिजरवार्यर को बेहतर बनाया जाएगा और यहां पाइपलाइन में पानी काफी लीक हो रहा है। गर्मी शुरू होने से पूर्व 28 करोड़ की लागत से यहां जल वितरण व्यस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

दिल्ली: एक बार फिर हादसे की चपेट में आया करोल बाग, 4 मंजिला इमरात ढही

इसी तर्ज पर प्रशांत विहार से पीरागढ़ी तक पानी के पाइपलाइन को बेहतर करने पर 25 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। बादली विधानसभा क्षेत्र में 98 करोड़ की लागत से सीवेज पंपिंग स्टेशन लगाया जाएगा। अभी खुले नाले से गंदा सीवेज का पानी बहता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.