Saturday, Dec 02, 2023
-->
delhi-mayor-election-aap-shaili-oberoi-files-nomination-papers

दिल्ली महापौर चुनाव : AAP की शैली ओबेरॉय ने दाखिल किया नामांकन पत्र 

  • Updated on 4/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय समेत दो उम्मीदवारों ने 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी चुनावी मैदान में उतर गई है और ग्रेटर कैलाश-प्रथम वार्ड से अपनी पार्षद शिखा राय को इस पद का उम्मीदवार बनाया है। एमसीडी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक महापौर और उप महापौर पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र सचिव कार्यालय को प्राप्त हुए हैं।

आप की शैली ओबेरॉय और अली मोहम्मद इकबाल ने क्रमश: महापौर और उपमहापौर पदों के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को नामित किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.