Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi-metro-may-start-after-15-august-now-fare-collection-prsgnt

दिल्ली मेट्रो में डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे भुगतान, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

  • Updated on 8/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले चार महीनें से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो के 15 अगस्त के बाद फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन इसके लिए डीएमआरसी को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने का इंतज़ार करना पड़ रहा है।

हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार 15 अगस्त के बाद मेट्रो को शुरू करने की अनुमति दे सकती है।

हो रहा है नुकसान
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं। ऐसे में डीएमआरसी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, जिसके चलते डीएमआरसी अपना बकाया लोन चुकाने में असमर्थता जता चुकी है। इस बारे में डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो के शुरू होने से डीएमआरसी को वित्तीय रूप से बड़ी मदद मिल जाएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो ने कोरोना के बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

स्वतंत्रता दिवस 2020: लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराने को सिख फॉर जस्टिस ने घोषित किया इनाम

डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
वहीँ, ये भी बताया जा रहा है कि अब मेट्रो कार्ड की जरूरत नहीं होगी बल्कि अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड को भी सफर के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे लंबी लाइनों में खड़े रहने और रिचार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

गौतम गंभीर ने बारिश का VIDEO शेयर कर साधा केजरीवाल पर निशाना- ये है तुगलक की दिल्ली...

जुर्माना भरने की सुविधा
वहीं, अब जुर्माना लगने पर कैश देने का झंझट खत्म हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जरिये ही जुर्माना लेना शुरू करने जा रही है। इसलिए लिए अब आपको एक्स्ट्रा कैश या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

साथ ही दिल्ली मेट्रो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट को भी बदल रही है। इसके लिए दिसंबर में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। अगर यह सफल रहा तो फिर एक साल के अंदर ही इस सुविधा को मेट्रो में शुरू कर लिया जाएगा।

यहां पढ़े अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.