Tuesday, May 30, 2023
-->
delhi metro started from today rules to travel kmbsnt

मेट्रो का संचालन आज से शुरू, घर निकलने से पहले पढ़ें ये सभी नियम

  • Updated on 9/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साढ़े 5 महीने से बंद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) आज से पटरी पर दौड़ेगी। आज से येलो लाइन मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो येलो लाइन पर आज सुबह 7 बजे से समय पुर बादली हुड्डा सिटी सेंटर के बीच दौड़ेगी। कोरोना महामारी के बीच नगदी टोकन नहीं सिर्फ कार्ड से यात्रा होगी।

इसके साथ ही मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर सहित कई पाबंदियों हिदायतो के साथ सुबह 7 से 11 और फिर शाम 4 से 8 के बीच ट्रेन चलेगी। हालांकि येलो लाइन के बाद बुधवार को ब्लू और पिंक लाइन मेट्रो शुरू होंगी। 12 सितंबर तक सभी लाइनों पर मेट्रो रात 11 बजे तक चलेगी।

दिल्ली: राजीव चौक स्टेशन का निरीक्षण कर बोले गहलोत- जब तक जरूरी न हो मेट्रो में न करें सफर

आज से ही येलो लाइन पर चलेगी गुग्राम की रैपिड मेट्रो
सोमवार को ही येलो लाइन पर यात्रियों के लिए गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शुरू हो जाएगी। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी वैशाली और मजलिस पार्क से शिव विहार लाइन नंबर 7 पिंक लाइन बुधवार को शुरू हो जाएगी। मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह कम से कम सामान लेकर तभी यात्रा करें जब जरूरी हो।

पीक समय पर यात्रा ना करें, बिना वजह और ज्यादा देर तक स्टेशन परिसर में रुकने नहीं दिया जाएगा और भीड़ बढ़ी तो स्टेशन को बंद भी किया जा सकता है। 

दिल्ली: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, Home Isolation में हुआ 80 फीसदी का इजाफा

सब कुछ बदला बदला नजर आएगा
यात्रा के दौरान सब कुछ बदला बदला नजर आएगा। पहले की तरह मेट्रो पकड़ने के लिए ना तो भाग दौड़ दिखेगी ना ही पहले की तरह हंसी ठिठोली होगी। कोविड को लेकर सोमवार से येलो लाइन हुडा सिटी सेंटर समयपुर बादली के बीच शुरू हो रही मेट्रो की सुरक्षा का दारोमदार डीएमआरसी से लेकर यात्रा करने वाले पैसेंजर पर भी होगा।

यात्रा के नियमों को लेकर डीएमआरसी सोशल साइट से लेकर स्टेशन, प्लेटफॉर्म, कोच तक में भी पेंप्लेट, तस्वीर, वीडियो संकेत, फोटो व डिस्प्ले बोर्ड के जरिए सुरक्षात्मक उपाय कर रही है। गुरुग्राम से चलकर दिल्ली समयपुर बादली तक जाने वाली येलो लाइन के लिए मेट्रो को दौड़ाने से पहले कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।

दिल्ली: CM केजरीवाल ने शुरू किया डेंगू के खिलाफ 10 बजे 10 हफ्ते 10 मिनट अभियान

यात्रा से पहले जान लें ये बातें

  • भीड़ होने पर स्टेशन बंद किया जा सकता है।
  • शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • इंटरचेंज वाले स्टेशन पर दो गेट खोलेंगे और बाकी स्टेशनों के केवल एक। 
  • डीएमआरसी ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती पर प्रत्येक लाइन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह तुरंत निर्णय लें और जरूरी हो तो स्टेशन बंद भी कर सकते हैं।
  • दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, के किसी भी स्टेशन के कंटेनमेंट जोन के आने की सूचना यात्रियों को दे दी जाएगी और वहां ट्रेन नहीं रुकेगी।
  • स्टेशनों पर पर्याप्त कार्ड रखे जा रहे हैं और पीओएस मशीन भी रखी है।
  • येलो लाइन उत्तरी, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ती है और ट्रेन इस रूट पर किसी भी कंटेनमेंट जोन के स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • ट्रेनें सामान्य फ्रीक्वेंसी पर 2 मिनट 44 सेकंड से 5: 30 मिनट में मिलेगी।
  • जनता को जागरूक करने के लिए घोषणाएं की जाएंगी, सीआरपीएफ और दिल्ली मेट्रो के कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना संक्रमण नियंत्रण के उपाय करेंगे।
  • मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने लोगों से अपील की है कि पीक समय पर यात्रा करने से बचें।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.