नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वायु प्रदूषण के संबंध में राज्यों के साथ भेदभाव की नीति अपनाने को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) के प्रति नाराजगी जताई है। गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार पड़ोसी राज्यों का प्रवक्ता ना बने और प्रदूषण (Pollution) के खिलाफ मिलकर काम करें।
राय ने कहा कि दिल्ली सरकार की मांग है कि 7 दिन के अंदर एनसीआर के सारे थर्मल पावर प्लांट बंद किए जाएं और इस संबंध में सीपीसीबी और ईपीसीए को पत्र भी लिखा गया है। गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने बयान दिया है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से दिल्ली में केवल 4% तक प्रदूषण बढ़ता है, जबकि जैसे-जैसे पराली जलने के मामले बढ़ रहे हैं उसी अनुपात में दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
प्रदूषण को लेकर जावड़ेकर के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा- हर साल एक ही कहानी नहीं चलेगी
ग्रैप लागू होने के बाद हरियाणा मांग रहा छूट उन्होंने कहा कि ग्रैप लागू होने के बाद हम दिल्ली में जनरेटर बंद कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा छूट मांग रहा है। पिछली बार भी इन्हें छूट मिली थी। ये भेदभाव की नीति अब नहीं चलेगी। गोपाल राय ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि आसपास के राज्यों में पराली जलने की घटनाएं बढ़ने शुरू होते ही दिल्ली का एक्यूआई स्तर बढ़ जाता है।
प्रदूषण के विरुद्ध केजरीवाल सरकार का नया अभियान- रेडलाइट ऑन गाड़ी ऑफ
दिल्ली से केंद्र की प्रतियोगिता? उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर अगर पराली से धुआं पैदा हो रहा है तो उसके समाधान में सहयोग करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। हरियाणा में पराली जल रही है, प्रदूषण पैदा हो रहा है तो उसको रोकने में सहयोग करने की जिम्मेदारी केंद्र की है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार राज्यों की प्रवक्ता बन गई है और दिल्ली के साथ उसकी प्रतियोगिता है। केंद्र सरकार से दिल्ली सहयोग चाहती है। क्योंकि दिल्ली के अंदर पराली से जो प्रदूषण आ रहा है वहां हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरू करना होगा जन आंदोलन- अरविंद केजरीवाल
11 थर्मल पावर प्लांट से प्रदूषण गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ 300 किलोमीटर के क्षेत्र में 11 थर्मल पावर प्लांट चल रहे हैं। इन्हें रोकने की बात छोड़िए लेकिन उनका समय आगे मत बढ़ाइए। अब दोबारा से थर्मल पावर प्लांट का समय आगे बढ़ाने की बात हो रही है। 11 थर्मल पावर प्लांट में सिर्फ एक जगह पर नई तकनीक लगी है। बाकी जगह पर जहरीली गैस पैदा हो रही है। अगर गुड़गांव फरीदाबाद में जनरेटर चलेंगे तो दिल्ली प्रभावित नहीं होगी क्या?
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा