Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi-mohalla-clinic-project-cm-arvind-kejriwal-happy-with-praise-of-ban-ki-moon

मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट: बान की मून की तारीफ से केजरीवाल के हौसले बुलंद

  • Updated on 9/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की आज संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने जमकर तारीफ की। उन्होंने नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हर्लेम ब्रंटलैंड के साथ इस पहल के तहत बने स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का दौरा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के हौसले भी बुलंद हो गए हैं। 

हार्दिक पटेल के समर्थन में गुजरात कांग्रेस भी बैठ सकती है उपवास पर

केजरीवाल ने खुद ट्विवटर पर बान की मून और ब्रंटलैंड के लिखे कमेंट को भी शेयर किया है। मीडिया से बात करते हुए जब एक रिपोर्टर ने पूछा क्या क्या आप मोहल्ला क्लीनिक के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग करेंगे ? इस पर केजरीवाल ने कहा, हमें केंद्र सरकार से कोई बजट नहीं चाहिए, वो बस हमें काम करने दें यही बहुत है। दुनिया देख रही है दम, दिल्ली बदल रहे है हम।'

दिल्ली मेट्रो किराए को लेकर केजरीवाल के वार पर हरदीप पुरी ने किया पलटवार

दरअसल, पश्चिम विहार इलाके में पॉलीक्लीनिक और पीरागढ़ी मैदान में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद मून ने कहा, 'मैंने जो देखा है उससे मैं बेहद प्रभावित हूं।' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस दौरान उनके साथ थे। 

कांग्रेस ने किया पलटवार, बोली- तेलंगाना में 'केसीआर युग' का हुआ अंत

ब्रंटलैंड ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक परियोजना को पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक रह चुके ब्रंटलैंड ने कहा, 'यहां किए गए प्रभावशाली काम को देखकर मैं बेहद खुश हूं। इसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए।'

गोवा में कांग्रेस के हमलों के बीच अमेरिका से लौटे सीएम मनोहर पर्रिकर

मून और ब्रंटलैंड एक संगठन के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर भारत के दौरे पर आए हैं। केजरीवाल ने बताया कि इस समय शहर में 189 मोहल्ला क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। खुद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बान की मून की तारीफ से जुड़ा ट्वीट शेयर किया है। बता दें कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की दुनिभर में तारीफ हो रही है।

 
 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.