नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना की टेस्टिंग (Corona testing) के मामले में दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कोविड मरीजों को आइसोलेट करने के लिए सितंबर में रोजाना 50 से 60 हजार टेस्ट किए गए। इससे दिल्ली में सितंबर में सबसे अधिक टेस्ट के साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या सामने आई है।
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सितंबर माह में 15 लाख 27 हजार 705 टेस्ट किए गए। इसमें 1 लाख 5 हजार 692 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1 महीने में 93 हजार 885 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं सितंबर में 939 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना! जानिए 24 घंटे में आए कितने नए मामले
जून में सबसे ज्यादा हुई थी मौत इससे पहले सबसे ज्यादा 2280 कोरोना मरीजों की मौत जून माह में हुई थी। इसके बाद जुलाई माह में मौत का आंकड़ा कम होकर 1180 पर आ गया था। वहीं अगस्त में मौतों की संख्या कम होकर 473 पर रह गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 26 अगस्त को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की घोषणा की थी।
3 गुना बढ़ाई गई कोरोना जांच इसके बाद सितंबर माह में जांच की संख्या को 3 गुना कर दिया गया। वहीं सितंबर माह में केस बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा टेस्टिंग और अर्थव्यवस्था खुलने के कारण नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसका एक अन्य कारण बहुत सारे लोगों के मास्क न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने को भी बताया गया है। फिलहाल ज्यादा टेस्टिंग से संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर वायरस के प्रसार को रोगने की योजना में दिल्ली को सफलता मिलती दिखाई दे रही है।
भीड़ बढ़ी तो बंद हो सकते हैं मेट्रो स्टेशन, DMRC ने की दिल्लीवासियों से ये अपील
सितंबर में बने 1769 नए कंटेनमेंट जोन दिल्ली सरकार इसी योजना पर काम कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया जाए। इसी कारण दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मई में 27 नए कंटेनमेंट जोन बने। इसके बाद जून में 311 नए कंटेनमेंट जोन बने। जुलाई में 102, अगस्त में 307 और सितंबर में 1769 नए कंटेनमेंट जोन बन गए। दिल्ली में इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्या 2648 पहुंच गई है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
किसान हिंसा के बाद बयान से पलटे किसान नेता, पढ़ें- पहले और बाद की...
जानें कौन है वह शख्स, जिसने लाल किले पर फहराया निशान साहिब, वायरल...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
'स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट' वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम...
घायल पुलिसकर्मी की आपबीतीः तलवारें, भाले, डंडे और हथियार लेकर लाल...
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया जा रहा है...
ट्रैक्टर रैली में NOC के नियमों का उल्लंघन करने पर राकेश टिकैत समेत...
राहुल गांधी ने फिर की मोदी सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
आंदोलन ने किया गणतंत्र को शर्मसार, मोदी-शाह लें जिम्मेदारी
किसानों के उग्र प्रदर्शन पर खामोश हैं दिलजीत, लोगों ने जमकर किया Troll