नई दिल्ली/दिनेश शर्मा। कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पुलिस (Police) अपना घर-परिवार छोड़ अपना फर्ज निभा रही है। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महिला पुलिसकर्मी भी इस जंग में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मैदान में है। कोरोना वायरस के महासंकट के दौरान पुलिस का नया चेहरा सामने आया है। नोएडा (Noida) के सील किए गए सेक्टर 22 पुलिस नाके पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से जब उनके परिवार के बारे में बात की गई तो उनकी आंख से आंसू छलक पड़े।
इसका कारण था कि वह अपने घर जाने के बाद भी अपनी 1 साल की बच्ची को करीब 1 घंटे तक गोद में नहीं ले पाती ताकि वह कोरोना वायरस से बची रह सके। हॉटस्पॉट के चलते सील किये गए सेक्टर 22 पुलिस नाके पर तैनात सोनम त्यागी महिला सिपाही के पद पर तैनात है।
घर जाकर सीधे बच्ची से नहीं मिल पाती सोनम लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही सोनम शहर केअलग-अलग पुलिस नाकों पर ड्यूटी कर रही है। सेक्टर 22 के सील होने के बाद उनकी ड्यूटी यहां पर लगाई गई है। सोनम की 1 साल की बेटी है। जब सोनम से उनके परिवार की कोरोना से सुरक्षा के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी करने के बाद जब वह अपने घर जाती हैं तो सीधा अपनी बच्ची से बात नहीं करती।
घर जाकर पहले करती हैं खुद को सैनेटाइज वह पहले गर्म पानी से नहाती हैं। फिर खुद को सैनिटाइज करने के बाद अलग कमरे में रहती। इसके करीब 1 घंटे बाद सोनम अपनी बेटी को गोद में लेती हैं ताकि वह कोरोना वायरस से बची रहे। इतना कहते ही सोनम की आंखों से आंसू छलक पड़े। सोनम की तरह ही अन्य पुलिसकर्मी भी इसी तरह अपना फर्ज निभा रहे हैं। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दस्ताने, सैनिटाइजर, मास्क सहित वायरस से बचाव के अन्य साधन उपलब्ध कराए गए हैं।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...