Wednesday, May 31, 2023
-->
delhi police and bjp fabricating evidence to malign kanjhawala accident victim: aam aadmi party

कंझावला हादसे की पीड़िता की छवि धूमिल करने के लिए ‘सबूत गढ़ रही' पुलिस और BJP : AAP

  • Updated on 1/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कंझावला कांड की पीड़िता की धवि को धूमिल करने के लिए ‘‘सबूत गढ़ रहे हैं।'' उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात दिल्ली में स्कूटर सवार युवती अंजलि सिंह को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गए थे जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसका शव कंझावला इलाके में मिला था। ‘आप' के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि ‘‘वे अपने सदस्यों को बचाने के लिए तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ रहे हैं।''

हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने की ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की शुरुआत 

अंजलि सिंह को टक्कर मारने वाली कार में कथित तौर पर सवार पांच लोग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अदालत ने सोमवार को पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था जिसे बृहस्पतिवार को चार और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। भारद्वाज ने कहा कि घटना के समय अंजलि के साथ मौजूद रही उसकी ‘दोस्त' निधि का बयान पीड़िता के परिवार के विपरीत है, परिवार के मुताबिक उन्होंने कभी निधि को देखा नहीं था और न ही उसके बारे में सुना था। उन्होंने दावा किया, ‘‘निधि का बयान केवल आरोपियों के पक्ष में है। यह फर्जी बयान है जो दोषियों को बचाने के लिए दिया जा रहा है।'' ‘आप' प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पीड़िता का परिवार कह रहा है कि उन्हें निधि के भी घटना में शामिल होने का संदेह है। पुलिस और भाजपा महिला की छवि को धूमिल करने के लिए सबूत गढ़ रहे हैं।''

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ CBI जांच का निर्देश देने संबंधी हाई कोर्ट का आदेश निरस्त

अंजलि सिंह की मां रेखा देवी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि उनकी बेटी ने कभी भी शराब नहीं पी थी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने कभी निधि को नहीं देखा और न ही उसके बारे में सुना। वह कभी हमारे घर नहीं आई। वह झूठ बोल रही है। मेरी बेटी ने कभी शराब नहीं पी थी।'' भाजपा और उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना की आलोचना करते हुए भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ''वे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर आरोपियों को बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘घटना के दिन से ही भाजपा दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। वह पीड़िता की छवि को धूमिल कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है। वह पूरी व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है ताकि तथ्यों को तोड़-मरोड़ा जा सके और अपने सदस्यों को बचाया जा सके। उप राज्यपाल की शहर में कानून व्यवस्था स्थापित करने की कोई मंशा नहीं है।''

चंपत राय के राहुल की तारीफ करने पर कांग्रेस ने कहा: क्या यह उप्र में जलवायु परिवर्तन का संकेत

उप राज्यपाल पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा, ‘‘वह अपना प्राथमिक कार्य नहीं कर रहे हैं और केवल दिल्ली सरकार के काम में हस्तक्षेप करने में व्यस्त हैं। उन्हें अपना काम करना चाहिए या पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'' पीड़िता के पारिवारिक डॉक्टर ने भी घटना की रात अंजलि के शराब पीने के निधि के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।

बिल्कीस बानो मामला : न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने फिर सुनवाई से खुद को अलग किया

 

 

comments

.
.
.
.
.