नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों (New farm Laws) के विरोध में किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। अब किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा के इंतेजाम में लग गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने किसानों के विरोध के सिलसिले में आज दिल्ली की सीमाओं पर कानून-व्यवस्था की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की, और आगे की रणनीति पर बात किया।
Delhi Police Commissioner SN Shrivastava today reviewed the law & order situation and arrangements at Delhi borders, in connection with the farmers' protest pic.twitter.com/t3g3ZncvWa — ANI (@ANI) February 13, 2021
Delhi Police Commissioner SN Shrivastava today reviewed the law & order situation and arrangements at Delhi borders, in connection with the farmers' protest pic.twitter.com/t3g3ZncvWa
नकवी बोले- अनेकता में एकता की ताकत को मजबूत करते हैं मुशायरे
पटरी को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में शख्त कार्रवाई का प्रवधान किसानों द्वारा 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद सरकार ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। किसान अगर रेलवे की संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाते हैं तो सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। ट्रेन पर कोई सामान फेंकने या पटरी को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में धारा 150 के अंतर्गत आजीवन कारावास का प्रावधान है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहले ही आंदोलन को 2 अक्टूबर तक जारी रखने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने सराकर को उनकी मांगो पर विचार करने के लिए 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसे में प्रदर्शनस्थलों पर लंबे समय तक के लिए आंदोलन की तैयारी जोरो पर है।
गर्मियों के लिए सुविधा जुटाने की तैयारी सिंघू बॉर्डर पर लॉजिस्टिक्स से जुड़े दीप खत्री का कहना है कि आंदोलन को लंबे समय तक जारी रखने के लिए तमाम सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। मंच के पीछे एक कंट्रोल रूप तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रदर्शनस्थल पर सीसीटीवी के साथ डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी लगाए जा रहे हैं।
वहीं अब दिल्ली में गर्मी दस्तक दे रही है, ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए पहले से ही गर्मी से जूझने की तैयारी की जा रही है। वाटर कूलर, प्लासिटिक शीट, मच्छरदानी, गर्मी के लिए स्पेशल टेंट की व्यवस्था का काम भी जारी है। बताया जा रहा है कि गर्मी में सुविधाओं के लिए इस माह के अंत तक सभी सामान जुटा लिया जाएगा। वहीं किसानों की आवाज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और प्रशासन के कानों में डालने के लिए एलईडी स्क्रीनें भी लगाई जाएंगी।
घटी सुरक्षा बलों की संख्या इसके साथ ही प्रदर्शनस्थलों पर लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, हालांकि आंदोलन फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा बलों की संख्या को यहां पर घटा दिया है। हालांकि वापस बुलाएगा सभी बलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि अगर कोई भी घटना होती है, तो तत्काल इन्हें सुरक्षा में लगाया जा सके।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को किसानों ने कई तरह के आंदोलन की रणनीति की रूपरेखा तैयार की है, जिसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया है कि हालांकि किसानों ने आंदोलन के तहत जो भी ऐलान किए हैं उसे राजधानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन एहतियातन सुरक्षा सख्त की गई है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
B'day Spl: फिल्मों से पहले Abhishek करते थे ये काम, पिता के सपोर्ट...
आईजीआई के चौथे रनवे पर छाया रूस यूक्रेन युद्ध का साया
अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण
अब ‘अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी...
VIDEO: अपनी दुल्हनिया को लेने निकले Sidharth Malhotra, ब्लश करते नजर...
स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा
'पठान छोड़ एन एक्शन हीरो देखें', फैन के इस ट्वीट पर Ayushman ने...
World Cancer Day 2023: कैंसर को मात दे चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स,...
शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur करने जा रही हैं शादी, इस महीनें...
बाल विवाह के खिलाफ हिमंत सरकार का बड़ा ऐक्शन, 2044 को गिरफ्तार किया