Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi police file 12 chargesheet against tablighi jamaat in markaz case kmbsnt

मरकज मामले में जमातियों के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस 12 चार्जशीट करेगी दाखिल

  • Updated on 6/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली पुलिस लगातार निजामुद्दी मरकज मामले पर काम कर रही है। इसी क्रम में आज जमातियों के खिलाफ कोर्ट में 12 चार्जशीट दाखिल की जाएगी। दिल्ली के साकेत कोर्ट में 41 जमातियों के खिलाफ ये 12 चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 

जिन 41 जमातियों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की जा रही है वो 12 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 35 देशों के 915 विदेशियों के खिलाफ 47 चार्जशीट दाखिल की थी। यानी अब 36 देशों के  956 विदेशियों के खिलाफ 59 चार्जशीट दाखिल हुई। 

कोरोना संकट: दिल्ली में हुई 20 हजार सैंपल टेस्टिंग तो CM केजरीवाल ने कही ये बात

31 मार्च को एसएचओ ने दी थी शिकायत
जानाकारी के लिए आपको बता दें कि 31 मार्च को क्राइम ब्रांच के डीसीपी को हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के एसएचओ द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी। जिसमें कोरोना संक्रमण के दौर में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के लोगों पर कोरोना महामारी के प्रसार को तेजी से बढ़ाने का आरोप लगाया था। 

भारत-चीन सीमा विवाद पर सर्वदलीय बैठक में AAP को न्योता नहीं, भड़के संजय सिंह

ताहिर हुसैन के खिलाफ 2 चार्जशीट
दिल्ली पुलिस तबलीगी जमात के साथ-साथ फरवरी माह में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हुए दिल्ली दंगों की जांच में भी लगातार सक्रिय है। आज दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ भी 2 चार्जशीट दाखिल करेगी। ये पहली बार नहीं है जब ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इससे पहले हुसैन के खिलाफ 3 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। चांदबाग में हुई हिंसा और आईबी कर्मी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या मामले में भी ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.