Thursday, Jun 01, 2023
-->
delhi police registers fir in protest outside jama masjid kmbsnt

जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

  • Updated on 6/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बर्खास्त बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर सैकड़ों ने लोगों ने जमा होकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया था।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

शुक्रवार को डीसीपी ने कहा था, ''मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1,500 लोग जमा हुए थे। जब नमाज शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई तो कुछ लोग बाहर आए, तख्तियां दिखाने लगे और नारेबाजी करने लगे। बाद में कुछ अन्य भी उनके साथ शामिल हुए और संख्या बढ़ती गई। लगभग 300  लोग जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। 

डीसीपी ने कहा था कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हमेशा पुलिस की तैनाती रहती है। 10 से 15 मिनट के भीतर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया और स्थिति शांतिपूर्ण है। घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने कुछ बदमाशों की पहचान कर ली है और हमारी टीम दूसरों की पहचान करने के लिए काम कर रही है।"

वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यह कहते हुए विरोध से खुद को दूर कर लिया था कि कोई नहीं जानता कि प्रदर्शनकारी कौन थे और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.