Tuesday, May 30, 2023
-->
delhi pollution increased air quality deteriorating kmbsnt

सावधान! दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, दो दिन तक कोई राहत की उम्मीद नहीं

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की हवाओं में इन दिनों धूल, वाहनों-फैक्ट्रियों और पराली का धुआं जमा हुआ है, जो इसको जहरीला बना रहाी है। यहां की वायु गुणवत्ता (Air Quality) गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। दो दिन तक इस भयावह प्रदूषण (Pollution) से किसी भी प्रकार की राहत की उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सावधानी और पूरे एहतिआत के साथ ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। 

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार अलीपुर, मुंडका और वज़ीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा हुआ है। गंभीर श्रेणी में प्रदूषण होने पर इसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। जो पहले से ही श्वास संबंधी बीमारियों के शिकार हैं उनके लिए ये बहुत ही हानिकारक सिद्ध होता है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। 

'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, सांस लेने में हो रही दिक्कत

हवा के साथ स्मॉग
वहीं शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद सुबह से ही हवा के साथ स्मॉग नजर आया और वायु गुणवत्ता सूचकांक उछलकर 366 तक जा पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 24 घंटे का औसत 366 दर्ज किया गया। सीपीसीबी द्वारा स्थापित दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से अधिकांश केंद्रों पर जहां हवा बहुत खराब श्रेणी में रही वहीं कई स्थानों पर गंभीर प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया।

AIIMS निदेशक की चेतावनी- स्वाइन फ्लू की तरह फैल सकता है कोरोना, प्रदूषण बढ़ाएगा परेशानी

1213 स्थानों पर जली पराली
बढ़ते प्रदूषण के कारण बीमार लोगों के लिए समस्या बढ़ गई है। वहीं स्वस्थ लोगों की आंखों मेंर भी जलन, सांस लेने में परेशानी की शिकायत हो रही है। सफर के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 दिन तक हवा इसी तरह खराब रहने का अनुमान है। हरियाणा, पंजाब में पराली जलाई जा रही है और बीती रात 1213 स्थानों पर आग नजर आई है।

दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने के खिलाफ छात्रों को जागरूक करने का दिया निर्देश

हवा की रफ्तर कम होने से बढ़ रहा प्रदूषण
हालांकि बुधवार-गुरुवार के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में मामूली कमी दिख रही है, लेकिन पीएम 2.5 में पराली का हिस्सा 17 प्रतिशत रहा जो कि कल से ज्यादा है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि हवा की रफ्तार बहुत कम होने के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.