Friday, Mar 31, 2023
-->
delhi prison department transferred 19 dsp, more than 30 asp

दिल्ली कारागार विभाग ने किया 19 DSP, 30 से ज्यादा ASP का तबादला

  • Updated on 1/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली कारागार विभाग ने 19 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और 30 से अधिक सहायक पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें वह अधिकारी भी शामिल है जिन्होंने जेल में बंद मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ‘‘डराने और धमकाने'' की शिकायत की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विमान में पेशाब करने की घटना में कैप्टन, चालक दल को बलि का बकरा न बनाएं : पूर्व पायलट 

  •  

महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल की मंजूरी के बाद शनिवार को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कुल 19 उपाधीक्षकों, 35 सहायक अधीक्षकों और तीन प्रधान वार्डर का स्थानांतरण किया गया है।'' सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारियों ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आप नेता जैन पर ‘‘डराने और धमकाने'' का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ महानिदेशक (कारागार) के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ताओं में से एक सहायक अधीक्षक भी हैं जिन्हें स्थानांतरित किया गया है।

सपा मीडिया प्रकोष्ठ का पदाधिकारी गिरफ्तार, अखिलेश ने खोला पुलिस, भाजपा के खिलाफ मोर्चा

आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने एक बयान में जैन के खिलाफ आरोपों को ‘‘पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत'' करार देते हुए आरोप लगाया था कि इस कदम के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त महानिरीक्षक-कारागार (तिहाड़ जेल), जेल संख्या सात (एससीजे-7) के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (कारागार) से शिकायत की थी कि जैन ने उनके साथ बदसलूकी की और जेल से बाहर आने के बाद उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।'' 

कठुआ सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला : सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित बालिग के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल 

comments

.
.
.
.
.