Thursday, Sep 28, 2023
-->
delhi reports 4071 new covid19 cases and 38 deaths today arvind kejriwal pragnt

दिल्ली में कोरोना ने दिखाया 'विकराल' रूप, 24 घंटे में आए 4000 से अधिक नए केस

  • Updated on 9/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां हर दिन 4 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली (Delhi) में 4,071 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,42,899 हो गई है। वहीं एक दिन में 38 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 4,219 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

कोरोना संकट पर बोले CM योगी- प्रदेश में मृत्यु की दर कम और स्वस्थ होने की दर अच्छी

राजधानी में कुल 32,064 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 4,945 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,05,890 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 32,064 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 61,973 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

कोविड बेड को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ HC पहुंचे प्राइवेट हॉस्पिटल

होम आइसोलेशन में 18,648 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 14996 है। जिसमें से 7043 बेड्स भरे हुए हैं और 7953 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 1890 भरे हैं और 4064* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 601 बेड्स हैं जिनमें से 412 भरें हैं और 189 खाली हैं। इसके अलावा 18,648 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली सरकार कर्मचारियों के रिटायरमेंट वाले दिन उसकी फोटो वाली स्टैंप टिकट करेगी जारी

दिल्ली में अब तक 24,92,602 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,681 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 51,292 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 24,92,602 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 1,31,189 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1820 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 166 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1442 कॉल आई।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.