Saturday, Jun 10, 2023
-->
delhi reports 424 new covid19 cases and 14 deaths in the last 24 hours pragnt

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से नीचे कोरोना केस, 14 लोगों ने गंवाई जान

  • Updated on 1/4/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब कंट्रोल में है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली (Delhi) में 424 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,26,872 हो गई है। वहीं एक दिन में 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 708 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

बिहार में 50% क्षमता के साथ आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत
दिल्ली में कोरोना के एक दिन में 68759 टेस्ट होने के बावजूद 424 ही नए मामले आए हैं। साढ़े 7 महीने बाद लगातार दूसरी बार एक दिन 500 से कम नए मामले आए हैं। कोरोना के नए मामले के साथ संक्रमण दर में भी कमी जारी है। एक दिन में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर 0.62 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 12 दिनों से संक्रमण दर लगातार 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इसे सबसे न्यूनतम संक्रमण दर बताई जा रही है।

Covaxin को DCGI की मंजूरी पर शशि थरूर ने उठाए सवाल

पिछले 8 महीने में सबसे कम कोरोना केस
वहीं, एक महीने से अधिक समय से संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे बनी हुई है। इस वजह से कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97.50 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5044 रह गई है जो कुल मामलों का सिर्फ 0.80 फीसद है और पिछले 8 महीने में सबसे कम है। अब दिल्ली में होम आइसोलेशन में 2600 मरीज ही इलाज करवा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार 29 अक्तूबर के बाद मौत के मामले बढ़ते चले गए थे। 18 नवंबर को सबसे अधिक 131 मरीजों की मौत हुई थी।

कोरोना टीकों को लेकर लेफ्ट शासित केरल सरकार ने भी साफ किया अपना रुख

होम आइसोलेशन में 2600 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 14,067 है। जिसमें से 1942 बेड्स भरे हुए हैं और 12125 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7922 बेड्स हैं जिनमें से 51 भरे हैं और 7732 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 27 भरें हैं और 535 खाली हैं। इसके अलावा 2600 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, कही ये बात

दिल्ली में अब तक 88,76,518 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 39,217 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 29542 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 88,76,518 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 4,67,185 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 3623 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 167 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1211 कॉल आई।

कोविड-19 के नए स्ट्रेन को आइसोलेट करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत- ICMR

LNJP के 5 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि
एलएनजेपी अस्पताल को नॉन कोविड मरीजों के लिए खोलने को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं, जबकि दूसरी तरह अस्पताल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि ब्रिटेन से आए अभी तक 45 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। लगातार मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट कर उनका सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), और पुणे लैब में भेजा जा रहा है।

अभी तक 5 मरीजों में भी नए स्ट्रेन पता चल पाया है। जिन मरीजों के अंदर नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उनके अंदर पहले की तरह ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। उनके इलाज में पुराना तरीका ही अपनाया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों में कोई खास परेशानी नहीं है। किसी-किसी मरीजों को हल्का बुखार और गले में तकलीफ देखने को मिल रही है। सभी मरीजों को अस्पताल में सामान्य कोरोना मरीजों से अलग रखा गया है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.