Friday, Mar 24, 2023
-->
delhi reports 63 deaths and 2,244 new covid19 positive cases today pragnt

दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! लाख के नजदीक पहुंचे कुल मामले

  • Updated on 7/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,244 नए केस सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 63 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। जबकि 24 घंटों में 3,083 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,444 पहुंच गई है। कल तक दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख के पार हो जाएंगे।

सिख विरोधी दंगों के दोषी महेंद्र यादव का कोरोना से निधन, LNJP में चल रहा था इलाज

अब तक 3067 लोगों की मौत
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 71,339 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश की राजधानी में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,067 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 25,038 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

J-K: कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल के दो आतंकी निकले कोरोना पॉजिटिव

अब तक कुल 6,43,504 लोगों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 9873 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 13263 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 6,43,504 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 33,868 का टेस्ट किया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.