नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर-पूर्व दिल्ली (North-East Delhi) में फरवरी में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता कपील मिश्रा (Kapil Misra) से पूछताछ की है। कपिल मिश्रा ने दिलली पुलिस को बताया कि वे उस दिन इस इलाके में स्थिति ठीक करने गए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां कोई भाषण नहीं दिया और वे डीसीपी के सामने खड़े होकर उनसे बिनती कर रहे थे कि एंटी सीएए प्रदर्शनकारियों को शांत कराया जाए।
कपिल मिश्रा ने कहा कि लोगों ने आतंक पैदा कर रखा था और वे बस पुलिस से अपिल कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए बयान को अपने चार्जशीट में भी दी है।
कपिल मिश्रा ने शेयर किया था वीडियो बता दें कि 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया था और इससे एक दिन पहले दिल्ली में बड़े दंगे हुए थे। मिश्रा द्वारा जारी वीडियों में मिश्रा को मौजपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास एक समर्थक-सीएए को संबोधित करते हुए और डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या के बगल में खड़े देखा जा सकता है। उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि, “वे (प्रदर्शनकारी) दिल्ली में परेशानी पैदा करना चाहते हैं। इसलिए इन लोगों ने सड़कें बंद कर दी हैं। यही कारण है कि उन्होंने यहां दंगे जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
हमने पथराव नहीं किया है। डीसीपी हमारे सामने और आपकी ओर से खड़े हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत में हैं, हम शांति से जा रहे हैं। उसके बाद, हम आपकी (पुलिस) बात भी नहीं सुनेंगे, ट्रंप के जाने के जाने कर आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करवा लीजिए ये आपसे विनती कर रहे हैं। इसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा।
क्षेत्र को खाली कराने का किया था अनुरोध दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में मिश्रा के इस वीडियो के बारे में पूछे गए सवालों का विवरण दिया है। अपनी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, मिश्रा ने कहा कि उन्होंने डीसीपी से तीन दिन के भीतर जाफराबाद और चंद बाग क्षेत्र से सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाने का अनुरोध किया था।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट का अदानी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर...
मोदी सरकार की किसानों से 10वें दौर की वार्ता के अगले दिन होगी SC...
दिल्ली दंगे: कोर्ट का पुलिस को आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित...
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध में भाग लेंगे शरद पवार,...
किसान यूनियन नेता बोले- पुलिस प्रशासन को ट्रैक्टर रैली पर रोक नहीं,...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को मजबूती देने के लिए गांव के स्तर पर...
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को किसान ‘ट्रैक्टर परेड’ में...
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...